दोस्तों भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोचिंग की जिम्मेदारी रवि शास्त्री के कंधो पर थी। फिलहाल ये जिम्मेदारी अब राहुल द्रविड़ उठा रहे है। लेकिन रवि शास्त्री से हल ही में एक बातचीत के दौरान आईपीएल टीम के कोच बनने की बारे में पूछा गया, तो रवि शास्त्री ने सकारात्मक तरीके से हां बोला। और अपना जवाब दे दिया।
अब आने वाले समय में रवि शास्त्री हमे किस आईपीएल टीम में कोचिंग देते हुए नजर आयेगे आइए जानते है। दोस्तो हाल ही में जब रवि शास्त्री से उनकी कोचिंग के लिए आईपीएल का नाम लिया तब उन्होंने कहा, की 100% वह कोचिंग देना चाहेगे। साथ ही उन्होंने बताया, की उन्हे पता है, की आज कल के युवा खिलाड़ियों की क्या सोच है।
और अपने उतने अच्छे अनुभव को वह बरबाद नहीं कर सकते। और इसके अलावा उन्होंने परिवार के साथ समय बिताए जाने पर कहा, की हर चीज अपनी एक जगह है। शास्त्री में कहा, की जब इस साल भारतीय टीम का इंग्लैंड का दौरा शुरू हुआ था। तभी उन्होंने कोचिंग छोड़ने का फैसला कर चुके थे।
शास्त्री ने कहा अगर मुझसे आईपीएल कोचिंग के लिए पूछा जाए तो बेशक मैं 100 प्रतिशत हां कहुंगा। मेने दुनिया का भ्रमण किया है मुझे पता है कि आज के युवा खिलाड़ी किस तरह से सोचते हैं। जब हम इंग्लैंड में थे तब ही मैंने कोचिंग छोड़ने का निर्णय ले लिया था। हम लगातार बाहर थे। मुझे परिवार के साथ समय बिताना था। इस बातचीत के बाद अहमदाबाद की टीम शास्त्री को टीम में कोचिंग के लिए संपर्क कर सकती हैं।
रवि शास्त्री के साथ भरत अरुण और आर श्रीधर को भी फ्रेंचाइजी संपर्क कर सकती है। बता दे, की रवि ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ी है। जिसमे बाद से भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के सिर पर है। शास्त्री को विराट का खास कहा जाता है।
इसलिए जब भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले थे, और उनका कार्यकाल पूरा हो चुका था। तब उनकी जगह नए कोच के लिए विराट ने हो रवि शास्त्री का नाम लिया था। जिसके बाद फिर अनिल कुंबले ने टीम से इस्तीफा दिया था। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जब रवि शास्त्री को कोच बनाया गया था। तब बीसीसीआई ने टीम के अच्छे प्रदर्शन किं मांग की थी।
लेकिन साल 2022 के टी20 प्रदर्शन में हमारी भारतीय टीम की बिहार निराशजनक हार सामने आई। और उसके बाद रवि शास्त्री को कोचिंग पद से इस्तीफा देना पड़ा। और फिर अपनी बातचीत के दौरान रवि ने विराट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, की भारतीय टीम के कप्तान बनना पार्क में टहलना बराबर नहीं है।
अंत में कहा, की विराट एक कुशल खिलाड़ी है। और रिकॉर्ड बनाने में भी उनका कोई जवाब नही। भारतीए टीम का कप्तान बनना आसान बात नहीं है। लेकिन बतौर खिलाड़ी विराट पूर्ण रूप से परिपक्व हो गए है।