Ashes : रिकी पोंटिंग ने मारा केविन पीटरसन को तमाचा, लाइव कमेंट्री के दौरान ही कर दी बेइज़त्ति

दोस्तो इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है। जिसके पीछे का कारण टीम के बल्लेबाज और उसके अलावा सबसे बड़ा हाथ नाथन लॉयन का है।

जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस मुकाबले में जान डाल दी। लायन ने इंग्लैंड की पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी की। हालाकि इसके बाद भी वे इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के खास नही बन सके।

केविन पीटरसन ने शनिवार दोपहर मतलब टेस्ट के तीसरे दिन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लायन को जीरो वैरिएशन वाला गेंदबाज कहा। और केविन के इस ट्वीट से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग बिल्कुल भी खुश नजर नही आए।

और उन्होंने इसके तुरंत बाद लाइव मैच के बीच केविन पीटरसन को मुंह तोड़ जवाब दिया। चैनल 7 के कमेंटेटर पोंटिंग ने ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के टेस्ट नंबरों का विश्लेषण किया। और इस बीच उन्होंने लायन के खिलाफ केविन पीटरसन के रिकॉर्ड की तरफ इशारा करते हुए कहा, की 400 टेस्ट विकेट केव।

लायन बनाम पीटरसन। लायन में उन्हे 163 रनो पर 4 बार और एडिलेड ओवल में भी आउट किया। जिसे दुनिया का सबसे सपाट क्रिकेट विकेट कहा जाता है। बता दे, की केविन पीटरसन में लॉयन के खिलाफ 23 गेंदों में 14 रन देकर 15 डॉट्स और मात्र एक चौका लगाया, चलो केव।

और दोस्तो जाहिर सी बात है, की इन्ही रिकॉर्ड्स को देखकर रिकी पोंटिंग ने केविन पीटरसन को मुंह तोड़ जवाब दिया। लेकिन अब देखने वाली बात ये है, की इसके बाद केविन पीटरसन अपनी क्या प्रतिक्रिया देते है। वही अगर मैच की बात करे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के काफी नजदीक पहुंच चुकी है।