ऋषभ पंत की एक्स गर्लफ्रैंड उर्वशी रौतेला की डिमांड, क्या मुझे और KISS कर सकते हो ?

दोस्तों जैसा की आप जानते है, की भारत के सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी भारत की विकेटकीपिंग भी बखूबी संभालते थे। लेकिन उनके सन्यास लेने के बाद से उनकी ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत ने संभाल रखी है।

हालाकि इस बीच उनके प्रदर्शन में अक्सर उतार चढाव देखने को मिलता रहता है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रिषभ की बल्लेबाजी ने लोगो को काफी प्रभावित किया था, वही हाल ही में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इनका प्रदर्शन काफी शांत था। रिषभ मैदान के बीच में अपनी हरकतों के लिए तो अक्सर चर्चाओ में रहते ही है।

इसके अलावा वह अपनी निजी जीवन के लिए भी सुर्खिया बटोरते रहते है। कुछ दिनो पहले की बात है, जब रिषभ का रिश्ता बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ बताया गया था। और ये भी जानकारी सामने आई थी, की उर्वशी और ऋषभ काफी समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में भी रहे है। लेकिन कुछ आपसी कारणों के चलते दोनो एक दूसरे से अलग हो गए।

और हालात इतने बेकाबू थे, की पंत को उर्वशी को हर जगह से ब्लॉक करना पड़ा था। लेकिन अब हाल ही में उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, की क्या आप मुझे और किस कर सकते हो, हम कितने जवान है। और हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नही है।

दरअसल दोस्तो उर्वशी द्वारा लिखी गई ये लाइन एक अंग्रजी गाने के कुछ शब्द है। जिन्हे उर्वशी ने अपने कैप्शन में लिखा है। लेकिन जब से इस पोस्ट को उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद से लगातार फैंस के तरह तरह के कॉमेंट देखने को मिल रहे है।

बता दे, की उर्वशी के मैनेजर ने बताया, की पंत और उर्वशी ने आपसी सहमति रखते हुए, अपने रिश्ते को खत्म किया था। और दोनो ने एक दूसरे की निजी जिंदगी से दूर रहने का वादा भी किया था। लेकिन अगर पंत की बात करे, तो वह फिलहाल ईशा नेगी को डेट करते दिखाई देते है।