कप्तान बनने के बाद आया रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू, विराट को लेकर दिया ऐसा विवादित बयान !

दोस्तों जैसा की आपको पता है, की भारतीय टीम के कप्तानों में अब बदलाव हो चुका है। विराट कोहली की जगह अब हमे सीमित ओवरों वाली टीम में रोहित शर्मा नए कप्तान के रूप में देखने को मिलेगे। और रोहित की कप्तानी के चलते ही भारतीय टीम आने वाले दिनों में साउथ अफ्रीका में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

दोस्तो इस समय सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरने वाली खबर यही है, की विराट से वनडे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा के कंधो में डाल दी। और इसी खबर से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। और इन्ही विवादो के चलते रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना पहला बयान जारी किया है। और इस दौरान उन्होंने बताया, की उनके क्या उद्देश्य है, और वह कैसे कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने इन लक्ष्यों को हासिल करेगे।

और साथ कप्तानी को लेकर उठे में हजार प्रकार के सवालों में रोहित ने इशारों इशारों में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, की लोग भला बुरा कहते है। और कहते रहेंगे। लेकिन उनके लिए इन सबका कोई मतलब नहीं है।

बता दे, की रोहित को 8 दिसंबर को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी गई थी। कप्तान बनने के बाद रोहित ने बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में पहली बार अपने चुनौतियों और लक्ष्य के बारे बताया, और वहीं इशारों इशारों में उन्होंने कप्तानी के विवाद के चलते भी बातचीत की।

उन्होंने बताया, की जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हो, तो आपके ऊपर हमेशा दवाब बना रहता है। जब आप खेलते तो उस दौरान हमेशा लोग कुछ न कुछ कहते है। कोई नकारात्मक बाते करते है, तो कोई आपके बारे में अच्छा सोचता है। लेकिन मेरे लिए बतौर कप्तान नही बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में ये जरूरी है, की मैं अपने खेल पर ध्यान दूं। ना की उस बात पर की लोग क्या कहते है।

क्योंकि आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते है। बता दे, की पिचेल डेढ़ दशक से रोहित भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है। बात करते हुए, रोहित शर्मा ने आगे बताया, की टीम का हर एक खिलाड़ी इस बात को अच्छे से समझता है, की जब हम हाई लेवल के टूर्नामेंट खेलते है।

तो कई प्रकार की बात की जाती है। लेकिन हमारे लिए ये जरूरी है, की अपने काम को समझे, और ये काम भारतीय टीम के लिए मैच जीतने से ज्यादा और कोई नही हो सकता। जिस तरह के खेल के लिए हम जाने जाते है। वैसा खेल। लेकिन बाहर जो बाते होती है, उनके कोई मायने नहीं होते।

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, वो ज्यादा अहम हैं क्योंकि इससे ही टीम में अच्छा संबंध बनेगा और कोच द्रविड़ इसमें मदद करेंगे। रोहित ने कहा, हमारे लिए अहम ये है कि एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। मैं एक्स, वाई, जेड के बारे में क्या सोचता हूं, ये अहम है।

हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं और इस तरह से हम ये रिश्ता बना पाएंगे। राहुल भाई भी इसमें हमारी मदद करेंगे। बता दे, की विराट ने टी20 के बाद से ही कप्तानी छोड़ दी है। लेकिन साथ ही उन्होंने बताया था, की वे वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते है।

लेकिन 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन करते समय बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया। और दोनो फॉर्मेट का कप्तान रोहित शर्मा को घोषित कर दिया।

हालाकि इस बात पर विराट कोहली के फैंस लगातार बीसीसीआई पर अपने गुस्से का प्रकोप दिखा रहे है। और इसके अलावा जिस तरह से प्रेस रिलीज में कोहली को वनडे से हटाने की वजह नही बताई है, उसके कारण भी क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ इस बात पर काफी नाराज़ है, और लगातार बीसीसीआई के ऊपर सवाल खड़े कर रहे है।