बड़ा खुलासा- रोहित शर्मा सिर्फ T20 कप्तान नही बनना चाहते थे, चयनकर्ताओं से मांगी थी ODI की भी कप्तानी !

दोस्तो जब से विराट से वनडे कप्तानी छीनी गई है, तब से भारतीय टीम को लेकर रोज कुछ न कुछ खबरे सुनने में आ रही हैं। और ऐसी खबरे जो फैंस को पूरी तरह से हैरान कर देती है। हाल ही में एक खबर सामने आई है, की रोहित शर्मा ने टी20 कप्तान बनने के पहले बोर्ड के सामने एक शर्त रखी थी, की वे यह कप्तानी तब करेगे, जब उन्हे वनडे की कप्तानी सौंपी जाएगी।

दोस्तो आपको पता ही होगा, की विराट में टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसे बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी20 का नया कप्तान बनाया था। और इसी बीच रोहित में चयनकर्ताओं के सामने ये शर्त रखी। और बड़ी बात ये है, की बीसीसीआई के पास रोहित शर्मा को कमान सौंपने का कोई प्लान नहीं था।

लेकिन विराट ने अचानक से टी20 की कप्तानी को छोड़कर बोर्ड को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। और फिर बाद में 8 दिसंबर को बोर्ड ने विराट को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया। हालाकि विराट वनडे की कप्तानी नही छोड़ना चाहते थे। इसका मतलब ये है, की बीसीसीआई ने रोहित की शर्त पूरी की, जो उन्होंने टी20 कप्तान बनने के पहले चयनकर्ताओं के सामने रखी थी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जब विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने की बैठक हुई तो इसके बारे में रोहित शर्मा नहीं जानते थे। रोहित शर्मा मुंबई में ही केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थ। हालांकि रोहित शर्मा ने पहले ही चयनकर्ताओं के सामने वनडे कप्तानी की ख्वाहिश जाहिर कर दी थी।

हालाकि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। बता दे, की रोहित 5 बार आईपीएल जीत चुके हैं। और विराट के ना होने पर हमेशा रोहित ने टीम को अच्छी तरह से संभाला है। और रोहित की कप्तानी के दौरान ही भारत साल 2018 में एशिया कप मैच में जीती थी।

और इसी एशिया कप को जीतने के बाद रोहित ने अपने कप्तान बनने की मनसा जाहिर की थी। रोहित ने इसी जीत के बाद कहा था, की वह टी20 और वनडे की कप्तानी संभालने के लिए बिल्कुल तैयार है। और आगे जब भी उन्हे मौका मिलेगा, वह इस जिम्मेदारी को हमेशा अच्छे से ही निभायेगे। और अब 3 साल बाद रोहित कप्तान बन चुके है।

और उनसे काफी उम्मीद भी की जा रही हैं। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। और फिर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होगा। हालाकि इस बीच रोहित का टेस्ट दक्षिण अफ्रीका खिलाफ वनडे सीरीज से ही शुरू हो जाएगा।