दोस्तों खेल के दौरान अक्सर खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आती रहती है। खेल चाहे छोटे हो या बड़े लेकिन चोट लगना स्वाभाविक सी बात है। ऐसे ही इंग्लैंड के एक खिलाड़ी जो काफी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उनका ना जोफरा आर्चर चोट के कारण पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर है।
एशेज सीरीज में भी उनकी टीम ने उन्हे काफी याद किया था। हालाकि इस बात में कोई शक नही है। साल 2019 के एशेज सीरीज के दौरान आर्चर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था।
एशेज सीरीज के चलते जोफ्रा आर्चर और दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के बीच khub प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। और आर्चर में उसी बात को याद करते हुए, एक बड़ा बयान सामने पेश किया है।
आर्चर ने कहा, की उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी। उससे स्टीव स्मिथ की मौत भी हो सकती थी। न्यूज कार्प पर बातचीत के चलते जोफ्र आर्चर में आगे बताया, की इंग्लैंड में कभी कभी जब आपको गेंद जोर से लगती है तब आपको काफी दर्द महसूस होता है। क्योंकि वहां पर काफी ठंड होती है।
और जब स्टीव मेरी गेंद पर चोटिल होकर नीचे गिर गए थे, तब मुझे काफी डर लगा था। मुझे लगा उन्हे काफी गहरी चोट आई होगी, लेकिन उन्होंने बाद हिम्मत दिखाई, और बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। आगे उन्होंने कहा, की निश्चित तौर पर कोई भी क्रिकेट से जुड़ी एक और मौत नही चाहते थे। एक मौत पहले ही हो चुकी है।
और अब दूसरी नही चाहते थे। इसकी वजह से अब बच्चे भी मैदान में क्रिकेट खेलने से डरते है। बताते चले, की ज्रोफा आर्चर की गेंद लगने से स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंगले में तीसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल सके थे।