दोस्तों जैसा की आपको पता है, की आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम फिलहाल मुंबई में अभ्यास कर रही है। और मुंबई से ही 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। लेकिन इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी सामने आई है।
भारतीए टेस्ट टीम के उपकप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा मुंबई में अपनी ट्रेनिंग के चलते चोटिल हो गए। जिसकी एक मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली है। इनसाइड रिपोर्ट के खबरों के मुताबिक अभ्यास करते समय थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधी बल्लेबाजी करने वाले रोहित के हाथ में आ लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ। लेकिन रोहित शर्मा की ये चोट कितनी गहरी है।
इसके बारे में अभी तक बीसीसीआई या फिर कही और से कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। लेकिन ये माना जा रहा है, की साउथ अफ्रीका के दौरे में जाने से पहले रोहित शर्मा की ये चोट भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। बता दे, की ऐसी ही एक चोट अर्जिक्य रहाणे को साल 2016 में भी लगी थी। जब थ्रो डाउन के दौरान ही एक गेंद आकार सीधे उनकी उंगली में लगी, और उंगली फैक्चर हो गई थी।
जिसके बाद से रहाणे को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। बताते चले, की भारतीय टीम के विराट की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 टेस्ट मैचों में से पहला मैच 26 दिसंबर को खेलना है। इसके लिए रोहित शर्मा को इस चोट से निजात पाने के लिए करीब दो सप्ताह का समय बाकी है। इसके अलावा अगर रोहित शर्मा की ये चोट ठीक नहीं हुई। तो हम इस पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करते देख सकते है।
जिन्होंने हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट यही चाहता है, की रोहित शर्मा ही अपनी जगह संभाले। और जल्दी से ठीक हो जाए। और बाद में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी खेलते हुए नजर आए।
जिसके चलते भारत अपने पहले मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरे। अब आपको पहले टेस्ट मैच की भारत की प्लेयिंग इलेवन से मिलवाते है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।