कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा, कहा- नहीं करता किसी की परवाह, चाहे राहुल द्रविड़ हो…’

दोस्तों जब से विराट को वनडे सीरीज की कप्तानी से हटाया गया है, तब से क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इस बारे में खुद वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन अब हाल ही में खबरों के मुताबिक रोहित ने इस बारे में बात की है।

रोहित ने पहली बार इंटरव्यू के दौरान इस बात पर अपनी सफाई पेश की बीसीसीआई ने रोहित के इस इंटरव्यू को ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। रोहित में इस दौरान बहुत से अहम फैसलों पर बात की है। रोहित ने बताया, की मैने बाहरी लोगो की नकारात्मक बातो पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। बता दे, की रोहित को पिछले बुधवार को ही वनडे की कप्तानी दी गई है।

और अब भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। और विराट टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते नजर आयेगे।

रोहित ने अपने इंटरव्यू में कहा, की जब कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए क्रिकेट खेलता है, तो उस पर दवाब रहता ही है। जब आप क्रिकेट खेलते है, तो लोग कुछ न कुछ कहते ही है। कोई सकारात्मक बाते करता है, तो कोई नकारात्मक बात करता है।

लेकिन मेरे लिए बतौर कप्तान नही बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में ये जरूरी है, की मैं अपने काम पर ध्यान दूं। न को लोग कुछ कहते है, उसके ऊपर। आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते। टीम का हर खिलाड़ी इस बात को भलीभांति जनता है। की जब हम हाई लेवल के टूर्नामेंट खेलते है। तो बाते होती ही है। लेकिन हमारे लिए ये जरूरी है, की हम इस काम को समझे और मैच को जीते। और हम जिस तरीके के खेल के लिए जाने जाते है। वैसा खेल खेले।

बाहर जो बाते होती है, इसका कोई मायने नहीं होते। और इसी दौरान कप्तान रोहित ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कहा, की कोच राहुल द्रविड़ एक मजबूत टीम बनाने के साथ साथ सभी के बीच में जो भी रिश्ते है, उन्हे भी सबके सामने पेश कर रहे है। हमारे लिए खास बात ये है, की हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते है। हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूती का रिश्ता होना बेहद आवश्यक है।

और इस तरह से हम ये रिश्ता बना सकते है, और राहुल भाई इस चीज में हमारी मदद करेगे। बताते चले, की रोहित टेस्ट टीम के उपकप्तान भी बनाए गए है।

ऑल इंडिया सिलेक्शन कमिटी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है। जहां भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसकी शुरुवात 26 दिसंबर से होगी। और ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी होगी।