दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है, की भारत वनडे टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। और कप्तान बनते ही रोहित ने अपनी मन को सारे बातो को खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया, की वह आगे क्या प्लानिंग कर रहे है। और कैसे वो आगे जाकर आईसीसी ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाएंगे। रोहित का मानना है, की सबसे पहले भारत के बुरे हालतों से लड़ने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा, की विराट की कप्तानी के चलते भारत अभी तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने से क्यों चूकती रही। बता दे, की विराट की कप्तानी के चलते भारत को आईसीसी ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथो दो बार हार का सामना करना पड़ा।
पहली बार साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में और दूसरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में। इसके अलावा भारत को साल 2019 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड में हराया था। और रोहित का मानना है, की भारत ने ये तीनो मैच अपनी खराब शुरुवात के कारण हारे है।
और रोहित इसके चलते रोहित में बताया, की भारत को ऐसे हालातो के लिए पहले से तैयार होने की जरूरत है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार से बातचीत के दौरान रोहित में भारत के इन्ही तीनो मैचों के बारे में बात की। और कहा, की हमने चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप और यहां तक कि यह टी20 विश्व कप भी गंवा दिया।
वह खेल का शुरूआती हिस्सा ही था, जहां हमने ये तीनों मैच गवाए और मैं इस चीज का पूरा ध्यान रखूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि हमारी टीम ऐसे बुरे वक़्त के लिए तैयार रहे। हमें उस समय के लिए तैयार रहना है, जब हमारी टीम 10 रन पर तीन विकेट गंवा दे। मैं इसी प्लान के साथ आगे बढूंगा और टीम के सभी खिलाड़ियों को भी यही मैसेज दूंगा।
रोहित का कहना है, की जब भारत के खिलाड़ी ऐसी परस्थिति से गुजरे तो इन्हे मैदान में निडर होकर खेलने की जरूरत होती है। डिफेंसिव मोड में जाने की जगह टीम काउंटर अटैक करना चाहिए। और खिलाड़ियों की मानसिकता भी इसी हिसाब से काम करना चाहिए।
साथ ही वे फैंस से भी यही उम्मीद करते है, की वह उनकी इस रणनीति को समझे, आगे रोहित ने कहा, की हमें देखना होगा कि हम ऐसे हालातों के लिए कैसे प्लान कर सकते हैं. हम पहली गेंद से ही पलटवार शुरू कर सकते हैं, चाहे जो भी बल्लेबाज़ी करने जाए।
और मैं नहीं चाहता कि फैंस भी ये सोचें कि टीम 10 रन पर दो विकेट गवा चुकी है फिर भी ये बल्लेबाज़ ऐसा क्यों खेल रहा है। उन्हें समझना होगा कि ये टीम का प्लान है। मैं चाहता हूं बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मैदान पर खुलकर खेलें। जैसा वो खेलना चाहते हैं। कुछ ना कुछ बदलना होगा। बदलाव की सख्त जरुरत है।
बता दे, की रोहित पहले भी वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कर चुके है। लेकिन उनकी असली कप्तानी जीवन की शुरुवात अब होने जा रही है। क्योंकि अब रोहित परमानेंट व्हाइट बॉल के कप्तान बन चुके है। और फिलहाल रोहित के सामने बड़ी चुनौती ये है, की उन्हे भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाना है।
क्योंकि विराट की कप्तानी के दौरान सिर्फ एक यही चीज रह गई है, जिससे भारत अभी तक वंचित है। बाकी सब तो ठीक है। और अब देखना ये है, की बीसीसीआई द्वारा सौंपी गई इस कड़ी जिम्मेदारी को रोहित अच्छे से निभा पाते है। या नही।