ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया तूफान जड़ा चौथा शतक, तोड़ा विराट कोहली-पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड !

दोस्ती इन दिनो भारतीय टीम में पुराने खिलाड़ियों से ज्यादा युवा खिलाड़ियों का चलन है। जो अपनी शानदार फॉर्म से प्रदर्शन करके लोगो के दिलो में राज कर रहे है। इन्ही में से एक खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड भी है। जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म के चलते खेल गए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना चौथा शतक लगा दिया है।

बता दे, की 24 साल के ऋतुराज गायकवाड दाएं हाथ के खिलाड़ी है। और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने महाराष्ट्र टीम का नेतृत्व करते हुए, चंडीगढ़ के खिलाफ दमदार तरीके से शतकीय पारी का आगाज किया। और इसी के साथ यह उनका पिछले पांचों को मिलाकर चौथा शतक पूरा हो गया है। उन्होंने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ खतरनाक शतक लगाया, और बड़ी कामयाबी हासिल की।

और इसी के साथ अब रितुराज गायकवाड एक सत्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पाडिक्कल के क्लब में भीं शामिल हो चुके है। उसके पहले कोहली ने साल 2009.10 में और फिर पृथ्वी शॉ में और आखिर में देवदत्त पाडिक्कल ने 4 4 शतक अपने नाम कर रखे है। चंडीगढ़ द्वारा बनाए गए 310 रनो के लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी महाराष्ट्र टीम ने मात्र 48.2 ओवरों में अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

वहीं टीम के कप्तान रितुराज गायकवाड ने 132 गेंदों में 168 रनो की धमाकेदार पारी भी खेली। उनके अलावा अजीम काजी ने 79 गेंदों में 73 रन बनाए। और अगर रितुराज के इसके पहले मैचों की बात करे, तो पहले रितुराज ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 136 और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 154 और केरल के खिलाफ 124 रनो की दमदार पारियां खेल चुके है।

हालाकि उत्तराखंड के खिलाफ रितुराज फ्लॉप साबित हुए उन्होंने मात्र 24 रन ही बनाए थे। और अगर रितुराज के आईपीएल को देखे, तो आईपीएल में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले खिलाड़ी है। और आईपीएल में इन्होने सीएसके की तरफ से दमदार बल्लेबाजी भी की थी।

और इसी के साथ अब ऋतुराज गायकवाड ने साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम के सामने एक मजबूत दावेदारी पेश की है। बता दे, की भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज करना है। और इसके लिए अभी टीम का चयन होना बाकी है। देखते है, की इस टीम में ऋतुराज को जगह मिल पाती है या नही।