जब ऋतुराज गायकवाड़ 28 साल का हो जाएगा, तब उसे सेलेक्ट करने का कोई मतलब नहीं रहेगा’

दोस्तों कुछ ही समय बाद भारत को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए निकलना है। जहां उसे 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर को लगता है, की भारतीय चयनकर्ताओं को रितुराज गायकवाड को 3 मैचों की वनडे सीरीज टीम में शामिल करना चाहिए।

क्योंकि टीम के जगह बनाने के लिए जिस तरह का प्रदर्शन और रन की जरूरत होती है। रितुराज ने उतरे रन बनाकर खुद को साबित कर दिया है। बता दे, की इस समय रितुराज गायकवाड अपने खतरनाक फॉर्म में चल रहे है। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में खेले जा रहे विकार हजारे ट्रॉफी में उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए, शानदार 3 शतक भी लगाए।

हालाकि उत्तराखंड के खिलाफ 21 रन पर आउट हुए, लेकिन उसके पहले उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी 154, और केरल के खिलाफ खतरनाक 124 रनो की धुआधार पारियां भी खेली थी। वेंगसरकर ने बताया, की आपको इस फॉर्म वाले खिलाड़ी को टीम के जरूर लेना चाहिए।

उसे खुद को साबित करने के लिए और कितने रन बनाने होगे। ये सही समय है, जब रितुराज को टीम में चुनकर उसे उचित मौका दिया जाए। वही अगर हम रितुराज के कुछ ही दिन पहले की बात करे, तो विजय हजारे ट्रॉफी के पहले पिछले आईपीएल में उन्होंने सीएसके की तरफ से खेला था। जहां उन्होंने शानदार 635 रन की साझेदारी की थी। और साथ ऑरेंज कैप भी हासिल की थी।

और इसी तरह सीएसके का इस बार चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में रितुराज गायकवाड का ने बहुत योगदान दिया है। बता दे, की रोहित शर्मा, लोकेश राहुल जहां एकदिवसीय मैचों के दौरान दक्षिण अफ्रीका में पारी की शुरुवात के लिए शामिल हुए है। वही रितुराज गायकवाड, शिखर धवन, ईशान किशन बैकअप ओपनर्स के रूप में टीम में देखने को मिल सकते है।

दिलीप वेंगसरकर ने सुझाव देते हुए बताया, की रितुराज गायकवाड को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करवा सकते है। उसे टीम में शामिल करना चाहिए। ये रितुराज 18 या 19 साल का नही है। वह अब 24 साल के हो चुके हैं। और 28 साल का होने पर उन्हे टीम में शामिल करने का कोई फायदा नही है। रितुराज गायकवाड ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।

जिसमे उन्होंने चार शतकों के साथ 1349 रनो की दमदार पारियां भी खेली है। इसके अलावा 63 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 55.81 की शानदार औसत से 3116 रनो का आंकड़ा पार किया हैं। दोस्तो रितुराज गायकवाड के इस प्रदर्शन और इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए, उन्हे इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल जरूर करना चाहिए। खैर आगे देखते है, टीम में क्या बदलाव होते है।