सानिया मिर्ज़ा और युवराज सिंह के रिश्ते का सच आया सामने, जानिए क्या था दोनों के बीच रिश्ता?

दोस्तों जैसा की आप जानते है, की भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह ने कुछ ही दिन पहले अपना 40वा जन्मदिन मनाया है। और उनके जन्मदिन दिन पर बड़े बड़े लोगो ने और उनके कुछ साथ खिलाड़ियों ने भी उन्हे ढेर सारी बधाइयां दी। और इसी बीच टेनिस की जानी मानी खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी उन्हे बधाई दी।

उन्होंने युवराज के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। और इस कैप्शन में ही उन्होंने अपने और युवराज के बीच के रिश्ते को भी जाहिर किया। भारतीए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने युवी को जन्मदिन की बधाई दी।

और साथ ही युवी की टांग खिंचाई भी की। बता दे, की सानिया ने युवी के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमे सानिया और युवराज और साथ ही सानिया का बेटा इजहन तीनो नजर आ रहे है।

वही इस स्टोरी पर सानिया ने युवी की जन्मदिन की बधाई देते हुए, कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मोटू, 18 सालो की दोस्ती और अभी भी मेरे चेहरे पर वही कन्फ्यूज्ड एक्सप्रेशंस है। जब आप बात करते है, आपका दिन शानदार हो। बता दे, की सानिया के अलावा और भी दिग्गज खिलाड़ियों ने युवी को जन्मदिन की बधाइयां दी।

वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी युवी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और उन्हे बधाई दी। भारतीए टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी युवी को विश करते हुए, एक वीडियो साझा किया।

और इनकी तारीफ की, उन्होंने वीडियो में कहा, की उनमें और युवी में काफी हद तक कुछ आदतें मिलती जुलती है। बता दे, की युवी ने अपने समय में क्रिकेट खेलकर काफी बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाए है। और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट 6 गेंदों में 6 छक्कों वाला मैच आज भी लोगो को बखूबी याद है।

और वही दूसरी तरफ उनका इंटरनेशनल में 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला कारनामा भी युवी के नाम दर्ज है। बता दे, की इंटरनेशनल क्रिकेट से आज तो युवी सन्यास ले चुके है। लेकिन इस क्रिकेट में उनके द्वारा बनाए गए बड़े बड़े रिकॉर्ड कोई भूल नही सकता।

जिन्हे आगे चलकर हमेशा याद किया जाएगा। दोस्तो क्रिकेट के दौरान युवी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। और जिस तरह से युवी ने कैंसर को हराया था, और जिस आत्मविश्वास के साथ दुबारा से मैदान में खेलने उतरे थे।

सलाम है, ऐसे बल्लेबाज को। युवी हर प्रकार की स्थिति में लड़ना और उसे निपटने का हुनर जानते है। बता दे, की साल 2000 में युवी ने वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। और साल 2017 के बीच तक उन्होंने 304 वनडे मैचों को अंजाम दिया।

जिसमे उन्होंने 278 पारियों में 14 शतक, 52 अर्धशतक की मदद से 8701 रनो का पहाड़ बनाया। वही वनडे क्रिकेट में 161 पारियों में 111 विकेट लेने का काम भी युवी कर चुके है।