12 दिसंबर युवराज सिंह का 40वा जन्मदिन जो उनके फैंस के लिए सबसे खास दिन है। इस दिन युवी को बहुत से लोगो ने विश किया। तो वही कुछ उनके पुराने खास दोस्त भी थे। जिन्होंने अपने अपने तरीके से युवी को जन्मदिन को बधाइयां दी।
सोशल मीडिया पर युवी के फैंस और उनके पुराने खिलाड़ी साथ भी उन्हे ढेर सारी जन्मदिन की बधाई दे रहे है। वहीं भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी युवी को विश किया। सानिया ने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पर अपनी और युवी की एक फोटो शेयर की। और युवी को जन्मदिन की बधाई दी।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, की हैप्पी बर्थडे मोटू 18 सालो की दोस्ती, और अभी भी मेरे चेहरे पर वही हैरान करने वाला एक्सप्रेशन है। जब आप बात करते है, अपका दिन कमाल का हो। सानिया ने जो तस्वीर साझा की है, उसमे उनकी गोद में उनका बेटा इजहान भी नजर आ रहा है। वही सानिया के अलावा युवी को उनके क्रिकेट दोस्त सचिन तेंदुलकर ने भी जन्मदिन की बधाई दी।
सचिन ने युवी के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की। और लिखा, की जन्मदिन मुबारक हो युवी। मैने आपके साथ मैदान में और बाहर कुछ बहुत अच्छे यादगार पल बिताए है। ऐसे कई लम्हों का इंतजार रहेगा। सुपरस्टार को आने वाले दिनों के लिए और जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने भी युवी को ट्वीट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी।
राहुल में लिखा, की एक निडर क्रिकेटर जिसने कभी पीछे न हटने और हार न मानने का साहस दिया, जन्मदिन की बधाई। वही शुभमन गिल भी युवी को बधाई देते हुए लिखते है, की एक शानदार खिलाड़ी और एक बेहतरीन इंसान आपके सभी मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद #yuvrajsinghpaaji… आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
दोस्तो अगर हम युवराज सिंह के कैरियर की बात करे, तो इन्होने अपने कैरियर में 304 वनडे मैच खेले है, जिसमे इन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए है। और साथ ही 8701 रनो को भी हासिल किया। और इतना ही नहीं बल्कि वनडे में इन्होंने 111 विकेट भी अपने नाम किए। वही टी20 इंटरनेशनल में 58 मैचों में 8 अर्धशतक और 1177 रनो का रिकॉर्ड दर्ज है।
हालाकि इस फॉर्मेट में उन्होंने 20 विकेट भी हासिल किए। युवी ने इस दौरान 40 टेस्ट मैचों को भी अंजाम दिया है।