शोएब मलिक हो चुके हैं सानिया मिर्ज़ा से परेशान, कहा- ‘वो मेरे लिए खाना तक नही बनाती, मुझे भूखे ही…’

दोस्तो पाकिस्तान के शोएब मलिक जो तो आप जानते ही होगे। जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। हाल ही में उन्होंने अपने साथी वहाब रियाज के साथ एक फन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां दोनो से तरह से तरह के मजेदार सवाल पूछे गए। और इन्ही सवालों में से एक सवाल सामने आया, की खाना बनाने में कौन अच्छा है।

और इसका जवाब शोएब मलिक ने दिया उन्होंने कहा, की आप ये सवाल मेरी बीवी से पूछिए। वो आपको इसका बेहतर और सही जवाब देगी। दोस्तो आखिर शोएब मलिक ने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते है। दोस्तो भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एक शानदार खिलाड़ी है।

जिन्होंने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड्स और ट्रॉफी भारत के लिए जीते है। हालाकि अब सानिया शोएब मलिक की बीवी है। और काफी समय से टेनिस से दूर है। बता दे, की कुछ ही समय पहले शोएब और वहाब के बीच फन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे दोनो से तरह तरह के सवाल पूछे गए। और दोनो ने बेहद चालाकी से इन सवालों के जवाब भी दिए।

लेकिन जब सवाल आया की खाना बनाने में कौन अच्छा है। तब शोएब मलिक ने कहा, की इस सवाल का जवाब मेरी बीवी बखूबी दे सकती है। आपको उनसे पूछना चाहिए। और तभी आपको इसका पूरा जवाब मिल जायेगा। दोस्तो सानिया घर में खाना बनाना पसंद नही करती। क्योंकि मैं खाना में नुक्स निकाल देता हूं जिसके चलते वो ज्यादातर खाना बाहर से ही ऑर्डर करती है।

दोनो खिलाड़ियों के बीच ये फन प्रतियोगिता काफी मजेदार तरीके से खेली जा रही थी। दोनो के पास एक और सवाल आया की ज्यादा आलसी कौन है। जिस पर शोएब ने वहाब रियाज के ऊपर पानी छिड़क दिया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया, की रियाज एक शानदार गेंदबाज है। और उन्हे ऊर्जा की जरूरत होती है।

जिसके चलते वो आलस करके ऊर्जा को बचाते है। इसके बाद शोएब ने बताया, की वहाब एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। लेकिन बल्लेबाजों से ज्यादा बल्ले वह अपने साथ लेकर चलते है। जिसका आगे का जवाब वहाब ने देते हुए कहा, की शोएब के पास हास्य की अद्भुत कला है। कई बार वो हंसते है, और दुसरे खिलाड़ी शांत होते है।

अगला सवाल आया की दोनो के बीच खाता कौन ज्यादा है। इस पर दोनो ने कहा, की शोएब मालिक 6 बार खाना खाते हैं। अगर सुबह 3 बजे भी उनके कमरे में जाओ तब भी सैंडविच मिल जायेगा। जिसके बाद शोएब मलिक ने कहा कि वह जरूर 6 बार खाना खाते हैं लेकिन उनका मील छोटा रहता है।

और इस बातचीत के चलते पार्टी एनिमल से सवाल पूछा। जिसमे शोएब मलिक को असली पार्टी एनिमल करार दिया गया। और वर्ल्ड कप टीम के चयन के पहले भी दोनो एक साथ कराची में पार्टी करने की योजना बना रहे थे। इसलिए वहाब ने कहा, की शोएब मेरे साथ कराची में रहने वाले थे। लेकिन उनका चयन वर्ल्ड कप में हुआ, और उन्हे जाना पड़ा।