शेन वॉर्न ने चुने मौजूदा वक्त के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज़, विराट कोहली भी शामिल लेकिन… !

दोस्तों कुछ ही सालो के अंदर जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में दर्शकों की लोकप्रियता बढ़ी हैं। वैसी हीं विशेषज्ञ और फैंस का मानना है, की टेस्ट क्रिकेट में काफी गिरावट आ गई है। क्योंकि आज बल्लेबाज साउंड तकनीकी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे।

और लाल गेंद में खेलना किसी भी परिस्थिति में खेलना संभव नहीं होता। लेकिन इसके बाद भी कुछ बल्लेबाज ऐसी है, जो अभी भी इस चुनौती का भरपूर तरीके से सामना करते है। अब ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा समय के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों के नामों का खुलासा किया है। जहां तक ​​की वार्न के टॉप-5 की बात करे, तो उनके टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है।

उन्होंने सबसे ज्यादा रन 7000 टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए है। जिसके चलते वो किसी मशीन रन से कम नहीं है। उन्होंने मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी रन बनाए है। शेन वार्न ने फॉक्स क्रिकेट की तरफ से पोस्ट हुए इस वीडियो में बताया, की मैं स्टीव स्मिथ को टॉप पर रखना चाहूंगा। क्योंकि हर परिस्थिति में वह हर गेंदबाज के सामना करने लायक रहे है। और इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शामिल किया है।

बता दे, की दाएं हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिए साल 2021 काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस साल रूट में अब तक मात्र टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक अपने नाम किए है। जहां रूट ने इस साल भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार तीन शतक जमाए, वहीं श्रीलंका और भारतीय धरती पर भी दोहरे शतक जड़े। ये आंकड़े उनकी क्षमताओं को दर्शाते है।

रूट के बाद शेन वार्न की इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम भी देखने को मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट में से एक सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक केन विलियमसन ने लगभग हमेशा ही बड़ी पारियां खेली है। और इस दौरान उन्होंने अक्सर कीवी टीम को हारते हुए मैच में जीतने में बदलने को कोशिश भी की हैं। विलियमसन ने इस साल जून में न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले खिताब तक पहुंचाया। भारत के विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

वार्न ने ये भी माना है, की विराट के फॉर्म में कुछ दिनो से भारी गिरावट देखने को मिली हैं। लेकिन अब भी वह टॉप 5 में जगह बनाने में सक्षम है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के शीर्ष पांच में मार्नस लाबुशेन को भी जगह मिली है। बता दे, की मार्नेस दक्षिण अफ्रीका की पैदाइश है। और इन्होने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अक्सर टेस्ट क्रिकेट के अपनी शानदार भूमिका निभाई है।

मार्सेन लंबे समय से क्रिकेट में खेलने के चलते काफी खतरनाक शॉट भी खेल लेते है। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैचों में लगभग 2000 रनो की जानदार पारियां खेली है। और यह युवा खिलाड़ी अब तक के टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल है। अब आपको शेन वार्न के टॉप 5 खिलाड़ियों के लिस्ट अनुसार नाम बताते है।


जिसमे नंबर 1 पर स्टीव स्मिथ
नंबर 2 पर जो रूट
नंबर 3 पर केन विलियमसन
नंबर 4 पर विराट कोहली
नंबर 5 पर मर्नेस लाबुशेन
का नाम शामिल है।