बेहद ही ग़रीबी में गुजरी इन 6 भारतीय खिलाड़ियो की जिंदगी, लेकिन आज हैं करोड़ो के मालिक !

दोस्तों क्रिकेट के फैंस भारतीय टीम और उससे जुड़े पीछे की काफी बातो को जानते है, और जो नहीं जानते है वो इन बातो को जानना चाहते है। दोस्तो क्या आपको पता है, की बीसीसीआई दुनिया के सबसे अमीर बोर्डो में से एक है। इसकी गिनती दुनिया के कुछ अमीर क्रिकेट बोर्डों में की जाती है। तभी तो भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी काफी अमीर होते है।

हर दुसरे दिन ये खबरे आती रहती हैं, की भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों और आईपीएल के अलावा और भी ब्रांड प्रमोशन के जरिए काफी अच्छी रकम कमा लेते है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, की भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी एक समय में काफी साधारण और काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। और आज के इस आर्टिकल से माध्यम से हम आपको ऐसी ही कुछ खिलाड़ियों से रूबरू करवाना चाहते है। हालाकि अब वे खिलाड़ी काफी अमीर और करोड़ो के मालिक हो चुके हैं। तो आइए जानते है, उन खिलाड़ियों के पुराने दिनों के बारे में।

जसप्रीत बुमराह

दोस्तो इस लिस्ट में हमारा पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट प्रदर्शन के दम पर आज किसी और की पहचान के मोहताज नहीं है। और इनकी गिनती दुनिया भर एक खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है। लेकिन दोस्तो आप के से ये बात काफी कम लोग ही जानते होंगे, की बुमराह के जीवन में एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास जीते और कपड़े खरीदने तक के पैसे नही हुआ करते थे।

हालाकि आज उनके नाम से ही हर कोई उन्हे पहचानने लगा है। और उनकी कमाई भी काफी अच्छी खासी है। हाल ही में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हे 12 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में रिटेन किया हैं।

मोहम्मद सिराज

इसी क्रम के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। भारतीय गेंदबाजी में तेजी से आगे आए मोहम्मद सिराज ने पिछले करीब 1 साल से काफी दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन सिराज के बचपन की बात करे, तो इन्हे उस समय काफी गरीबी से होकर गुजरना पड़ा था।

उनके पिता रिक्शा चालक थे, लेकिन अपने बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत सफल हुई। और आज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की टेस्ट टीम का एक अटूट हिस्सा बन चुके है।

हार्दिक पांड्या & कृणाल पंड्या

तीसरे नंबर के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनके भाई कृणाल पंड्या का नाम शामिल हैं। भारत के सबसे शानदार ऑलराउंडर्स में से पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी काफी चर्चित रहते हैं। दोनो भाई अब किसी और की पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनो भाईयो ने क्रिकेट के माध्यम से अपने नाम और पैसे में खूब बढ़ौतरी की है। लेकिन इन दिनो करोड़ो कमाने वाले पांड्या ब्रदर्स का परिवार भी एक समय में काफी गरीब हुआ करता था।

रविंद्र जडेजा

इस लिस्ट में अगला नाम रविंद्र जडेजा है। भारतीए टीम के दमदार ऑलराउंडर जडेजा आज के दौर के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक हैं। जडेजा आज अपने जीवन को किसी राजा महाराजा से कम ऐशो आराम वाले जीवन से कम में नहीं बिताते। और जडेजा के शौक भी बड़े बड़े है। लेकिन उनके जीवन की शुरवात काफी गरीबी में हुई है। जडेजा के पिता एक गार्ड को नौकरी करते थे, तो वहीं उनकी मां एक नर्स थी।

एमएस धोनी

भारतीए टीम के मिस्टर कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी को कौन नहीं जानता। भारतीए क्रिकेट और दुनिया के तमाम काप्तानों में से एक सफल कप्तानों में अपना नाम शामिल करने वाले धोनी आज किसी के लिए भी भगवान के रूप जैसे ही है। क्रिकेट की दुनिया में धोनी की लोकप्रियता देखने लायक है। आज धोनी की कमाई करोड़ो से ऊपर की है।

लेकिन धोनी एक समय में काफी सीधे और साधारण परिवार से ही अपना नाता रखते थे। आज लाखो करोड़ो के मालिक और महंगी महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले धोनी का बचपन एक समय साधारण जीवन में ही गुजरा है। हालाकि जब भारतीय टीम में धोनी शामिल हुए, उसके पहले धोनी को रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी मिल गई थी।

टी नटराजन

इसी क्रम में हमारा आखरी नाम टी नटराजन का है। जो भारत के नए उभरते सितारों में से एक है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को आज पूरी दुनिया जानती है। लेकिन इनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा है। नटराजन के परिवार में कुल 5 बच्चे थे। जिनके पालन पोषण के लिए उनकी मां सड़क किनारे चिकन बेच कर किया करती थी।

लेकिन टी नटराजन ने जब से आईपीएल में कमाल का डेब्यू किया है, तब से मानो उनके जीवन की हर परेशानी दूर हो गई है। तो दोस्तो ये थे हमारे कुछ भारतीय खिलाड़ी जिनका बचपन बेहद ही गरीबी से गुजरा है। लेकिन आज ये सारे खिलाड़ी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के जाने माने खिलाड़ी बन चुके है।