दोस्तो भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने वाले सौरव गांगुली इन दिनो कोलकाता में अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे है।
वही सौरव गांगुली की इकलौती बेटी सना गांगुली है। जिसे सौरव बेहद प्यार करते है। और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज अपलोड करते रहते है। सना गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपने पूरे परिवार की एक तस्वीर शेयर की। और शिकायत करते हुए लिखा, की उनकी जगह उनके परिवार में किसी और ने ले ली है।
दोस्तो परेशान मत होइए। दरअसल उनकी जगह कोई और नहीं बल्कि उनके घर का उनका पालतू कुत्ता है। जिसमे उनके परिवार में सना की जगह अपने नाम कर ली। सना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमे गांगुली और डोना परिवार के पालतू कुत्ते के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है।
वही सना में तस्वीर के कैप्शन में लिखा, की इसने मेरी जगह ले ली है। बता दे, की सना पढ़ाई के लिए ज्यादातर विदेश में ही रहती है। लेकिन लॉकडाउन से ही वे अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। और सौरव गांगुली भी इस समय सना के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे है। उन्होंने बताया, की सना खाना बनाने लगी
मैं किचन में उसके साथ खड़ा रहता हूं। और अपनी बेटी को खाना बनाते हुए देखता हूं। और हम साथ में फिल्म भी देखते है। वह अब 18 साल की जो चुकी है, और अब वह समझने और समझाने लायक हो गई है। सौरव गांगुली ने कहा, की सना उन्हे सोशल मीडिया की ट्रेनिंग भी देती रहती है।
वह उन्हे फोटो एडिट करना लोगो को फोटो टैग करना काफी कुछ सिखाती रहती है। सौरव गांगुली का कहना है, की सना उनकी सोशल मीडिया की गुरु है। और सोशल मीडिया के चलते उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी होती है, तो वह तुरंत सना के पास जाते है।