‘दादा’ से दादागिरी करना कोहली को पड़ा भारी, विराट के तमाम आरोपों बाद अब गांगुली ने खोला अपना मुँह

दोस्तों वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट को लेकर बहुत से बड़े बड़े सवाल खड़े हों रहे थे। और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर इन सभी सवालों का मुंह तोड़ जवाब दिया। और अपने ऊपर लगे सभी झूठी बातो को उन्होंने साफ कर दिया।

बुधवार के विराट ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वनडे कप्तानी और टी20 को लेकर जीतने सवाल भी सामने आए थे, उन सभी सवालों के जवाब विराट ने अब से दिए है।

और इसी बीच अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपनी चुप्पी तोडी। विराट की इन सारी बातों का जवाब सौरव गांगुली ने न्यूज 18 में दिया और कहा, की मैं इन सारी बातों को लेकर अभी कुछ नही कहना चाहता।

और बीसीसीआई इस मामले को सही ढंग से संभालेगा आप इन सारी बातों को बोर्ड के ऊपर ही छोड़ दीजिए। बता दे, की विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई ले उन सारे दावों को झूठा साबित किया। जिसमे उन्होंने कहा था, की रोहित को वनडे कप्तान बनाने के पहले उन्होंने विराट से पूछा था।

और वही विराट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, की उनसे इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई बात नही की गई। और मीटिंग में बताया था, की मैं वनडे कप्तान नही हूं। बता दे, की सौरव गांगुली ने उस समय बताया था, की वनडे कप्तानी को लेकर उनकी और उनके चीफ सेलेक्टर्स की बातचीत विराट से हो चुकी है।

कोहली ने बताया, की मेरी बीसीसीआई से आराम करने को लेकर किसी बारे में कोई बात नही हुई। मुझसे मीटिंग के डेढ़ घंटे पहले संपर्क किया। और इसके बाद से कोई दुसरा संपर्क नहीं किया। सेलेक्टर्स ने मुझसे टेस्ट टीम के चयन को लेकर बात की थी। पांचों कप्तानों में मुझे मिलकर बताया, की मैं अब वनडे का कप्तान नही हूं। ये ठीक था।

बता दे, की कुछ ही दिन पहले सौरव गांगुली ने एक व्यक्त जाती किया था, जिसमे उन्होंने कहा था, की वनडे कप्तानी को लेकर बातचीत की थी। और चीफ सिलेक्टर ने इस मसले में उनसे बात की थी। हालाकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विराट ने इन सारी बातों को झूठा साबित कर दिया है।

और इसी के साथ अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बोर्ड के ऊपर कई तरह के सवाल उठने लगे है। अब हमे देखना होगा, की बोर्ड इन सारे सवालों के जवाब कब तक और किस तरह से देगा?