दोस्तों इन दिनो भारतीय टीम को लेकर सोशल मीडिया में बहुत सी खबरे सुनने में आ रही है। विराट को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद कई लोगो की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। और बहुत से सवाल खड़े होने लगे है। और अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सारे सवालों के जवाब दिए।
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया, की जब मैने टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई से बोला, तब वह मौजूद सभी लोगो ने मेरे इस फैसले को स्वीकार किया।
मुझे कभी किसी ने टी20 कप्तानी ना छोड़ने के लिए नही कहा। और विराट के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे है।
और इन सारी हरकतों का दोषी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बताया जा रहा है। और इसी के बाद से सभी को विराट के इन बयानों के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयानों का इंतजार है। और अब गांगुली ने भी सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जब पत्रकारों ने बीसीसीआई अध्यक्ष से इन सारे सवालों के पूछा तो उन्होंने बताया, की बीसीसीआई अब इस मामले को सही तरीके से सबके सामने पेश करेगा।
सौरव गांगुली की इस बात से साफ जाहिर है, की सौरव अभी इस बारे में किसी तरह का भी विवादित बयान देकर माहौल को ज्यादा गरम नही करना चाहते।
#ViratVsBCCI: THE CONTROVERSY EXPLODES
— Mirror Now (@MirrorNow) December 16, 2021
The President of #BCCI, #SouravGanguly refused to issue any kind of statement of his and the board's ties with cricketer, #ViratKohli. Watch more pic.twitter.com/IjeT24HZIM
और इसलिए फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सब ठीक करने के बारे में सोच रही है। और अब हमे देखना ये है, की आगे चलकर किस तरह से बीसीसीआई इस मामले को सुलझा पाएगा।