दोस्तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को तो आप सभी बखूबी जानते होगे, और काफी सारे लोग तो उनके फैन भी होगे। दोस्तो स्टीव स्मिथ दुनिया के कुछ चुनिंदा बल्लेबाज खिलाड़ियों में से एक है। और स्टीव स्मिथ बाकी फॉर्मेट के साथ साथ टी20 में भी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते है।
स्टीव स्मिथ एक ऐसे बल्लेबाज है, जिनके सामने गेंदबाजों का हुनर ज्यादा देर तक नही चल पाता। हालाकि दुनिया में कुछ ऐसे गेंदबाज भी है, जिनके सामने स्टीव स्मिथ को भी बल्लेबाजी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और इस बात का खुलासा स्टीव स्मिथ ने एक वेब साइट से बातचीत के दौरान किया।
की उन्हे कौन कौन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में मुश्किलें आती है। दरअसल स्मिथ से एक सवाल पूछा जो था, की आप मौजूदा क्रिकेट दौर से गुजर रहे है, तो आज के हिसाब से आप सबसे तेज गेंदबाजों के नाम बताए। स्टीव स्मिथ ने इसका जवाब देते हुए, और किसी एक खिलाड़ी का नाम ना लेकर उन्होंने मौजूदा समय के 4 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए, जो वास्तव में हाल के समय में काफी खतरनाक है।
जिसमे भारत के जसप्रीत कौर, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस का नाम जाहिर किया है। जिनको फिलहाल स्टीव स्मिथ सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाजों की उपाधि देना चाहते है। और स्मिथ ने ये भी बताया, की फिलहाल यही चारो गेंदबाज है, जो वर्ल्ड क्रिकेट में राज कर रहे है।
हालाकि इसमें सबसे ज्यादा खास बात ये थी, की स्टीव स्मिथ ने इन खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी स्पिनर का नाम शामिल नही किया। बताते चले, की इस लिस्ट का पहला नाम भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह हमेशा से ही अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजी के सामने चुनौतियां खड़ी कर देते है।
उनके खिलाफ बल्लेबाज रन बनाने के लिए काफी परेशान दिखाई पड़ते है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 9 विकेट लेकर इंग्लैंड को काफी परेशानियों में लाकर खड़ा कर दिया था। और वही स्मिथ के लिस्ट के दुसरे खिलाड़ी जो जेम्स एंडरसन ने भी भारत के खिलाफ 4 विकेट लेकर भारत को काफी मुसीबत में डाल दिया है, लेकिन ये मैच बारिश होने के चलते ड्रॉ साबित हुआ था।