विराट-रोहित के बीच लड़ाई पर सुनील गावस्कर की दो टूक, कहा- ‘जब तक दोनों का दिमाग ठिकाने…’

दोस्तों भारतीय क्रिकेट की बात करे, तो फिलहाल भारतीय क्रिकेट में रोज नए नए फैसले देखने को मिले रहे है। बहुत तेज़ी से बदलाव हो रहे है। और माहौल काफी गरमाया हुआ। जिसका कारण विराट को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाना। और कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया का रहा है, की इस समय विराट और रोहित के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

और इस मामले में कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी अपनी राय पेश की है। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अलग से अपनी बात सामने रखी है। सुनील गावस्कर ने बताया, की जब तक इस मामले को लेकर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आते, तब तक किसी को कुछ नही कहना चाहिए।

कोहली को हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाया गया है, उनकी जगह ये जिम्मेदारी रोहित के कंधो पर डाली गई है। और उसी समय से ये खबरे तूफान की तरह फैल रही है, की रोहित और विराट के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। इस दौरान गावस्कर मीडिया टुडे से बातचीत के दौरान अपनी कुछ बाते सामने पेश की। उन्होंने कहा की क्या वास्तव में कुछ चल रहा है।

जब तक दोनो खिलाड़ी खुद सामने आकर कुछ नही कहते हमे अपनी तरफ से कोई भी बाते नही बनाना चाहिए। हां अजहरुद्दीन ने कुछ कहा, की लेकिन उससे क्या फर्क पड़ता है, अगर उन्हें इसके बारे में कुछ पता है, तो सामने आकर बताए। की बात क्या है।

गावस्कर ने कहा, की जब तक दोनो खिलाड़ी सामने नही आते तब तक दोनो को बेनिफिट ऑफ डाउट देना चाहिए। उन्होंने कहा, की तब तक मैं दोनो खिलाड़ियों को बेनिफिट ऑफ डाउट दूंगा।

क्योंकि दोनो ही खिलाड़ियों ने देश का ना रोशन किया हैं। इसलिए मुझे लगता है, की हम में से ये किसी के लिए सही नही होगा, की हम उनके ऊपर किसी भी बात को लेकर उंगली उठाए।

इसके पहले भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने कहा था की इस समय जिस तरह से दोनो खिलाड़ियों देख रहे है, ऐसे में हमे नही लगता की दोनो में से किसी के बीच कुछ भी ठीक है।

अजहरुद्दीन ने अपनी बात ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सामने रखी, और कहा, की विराट कोहली ने ये जानकारी दी है, की वह वनडे सीरिज में नही खेलेंगे, और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। गलाकाई ब्रेक लेने कोई गलत बात नही हैं। लेकिन टाइमिंग सही होनी चाहिए।

लेकिन इस खबरों को ध्यान से देखा जाए, तो ऐसे में दोनो के बीच के मतभेद की खबरे और भी सच साबित हो रही है। और दोनो में से कोई भी खिलाड़ी किसी फॉर्मेट को नही छोड़ सकता है। दोस्तो देखना ये है, की ये मतभेद आखिरकार दोनो के बीच कब तक चलेगा, और क्या इसका असर आने वाले साउथ अफ्रीका के दौरे पर पड़ेगा या नही।