सुनील नरेन ने बनाया IPL में कमाई का नया रिकॉर्ड, इतना कमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने !

दोस्तो आईपीएल टीम केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन इस बार के आईपीएल में बहुत से इतिहास बना सकते है। बता दे, की वह आईपीएल में लगातार केकेआर के साथ इस सीजन को मिलाकर लगातार 11 सीजन खेल चुके है।

और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में 100 करोड़ की सैलरी को भी पार करने वाले दुसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते है।

बता दे, की केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल 2021 तक 95.2 करोड़ रुपए के मालिक थे। लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए केकेआर ने उन्हे 6 करोड़ रुपए में एक बार फिर रिटेन किया। और इसी के चलते वह इस बार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगे।

बता दे, की आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सुनील नरेन अपनी सैलरी से 100 करोड़ रुपए को पार करने वाले एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जायेगे। वही अगर सुनील नरेन के केकेआर से जुड़े रहने के कैरियर को देखे तो इन्हे केकेआर के साथ लगभग 10 साल हो चुके है। जहां उन्होंने इस दौरान 134 मैच खेले।

वहीं इस दौरान उन्होंने 954 रन हासिल किए और साथ ही 143 विकेट भी अपने नाम किए। 100 करोड़ रुपये आईपीएल सैलेरी की बात करें तो इस क्‍लब में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स पहले से ही शामिल है और अब नरेन इस क्‍लब में शामिल हो जाएंगे।

वही अगर आईपीएल 2021 तक की सैलरी की बात करे, जो 100 करोड़ के ऊपर है, तो इस लिस्ट में एमएस धोनी 152.8 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा 146.6 करोड़ रूपए, विराट कोहली 143.2 करोड़ रूपए, सुरेश रैना 110.7 करोड़ रुपए और फिर एबी डिविलियर्स ने 102.5 करोड़ रुपए सैलरी हासिल कर चुके है।