टीचर बनने के लिए धोनी ने किया था आवेदन, पिता के नाम में लिखा सचिन तेंदुलकर, दर्ज हुआ FIR

दोस्तों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी कुल पर्सनेलिटी के लिए बहुत मशहूर है। और अपनी अच्छी अच्छी आदतों के लिए भी लोग उन्हे बेहद पसंद करते है। एमएस धोनी कभी सोशल मीडिया पर खेती करते हुए दिखेंगे।

तो कभी कुछ करते हुए नजर आते है। लेकिन अब खबर आई है, की एमएस धोनी में छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन दिया है। और इन्होने पिता के नाम की जगह सचिन तेंदुलकर का नाम डाला है। अब आप सोच रहे होगे। की ये क्या बात हुई।

लेकिन दोस्तो ऐसा ही हुआ है। लेकिन मामला थोड़ा अलग है। आइए आपको बताते है। इस मामले की पूरी सच्चाई। दोस्तो छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम टीचर के लिए आवेदन पत्र मांगा था। और इस आवेदन की खास बात ये थी की एक आवेदन ऐसा आया। जिसमे हर कोई सोच में पड़ गए। दरअसल दोस्तो एक आवेदन में आवेदक के नाम में एमएस धोनी का नाम लिखा हुआ है।

और उसके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर लिखा है। वह रायपुर का निवासी है। इस चीज को देखने के बाद लोग इसे एक शरारत समझ रहे थे। और उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी। इस फार्म में डाले गए योग्यता में लिखा, की एमएस धोनी 98% अंको के साथ छत्रपति शिवाजी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट हो चुके है। पर्सेंटेज अच्छी है, इसके चलते बिना जांच किए आवेदन खारिज नही किया जाए।

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में होने वाले इंटरव्यू के लिए तथा कथित महेंद्र सिंह धोनी को इंटरव्यू के लिए चयन कर लिया गया था लेकिन यह अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हुआ। और इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है, की आत्मानंद स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे।

कोई शरारत के रूप इस तरह का आवेदन भर दिया। हालाकि अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिस व्यक्ति ने ऐसी हरकत की है, उसके बारे में पूरी जानकारी निकली जा रही है। और बहुत जल्द इस मामले का पूरा खुलासा हो जायेगा। अब देखते है, की इस अम्माली कितनी जल्दी उस आरपी को पकड़ने में सफलता मिलती है।