दोस्तो आपको तो पता हो होगा, की पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालाकि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया। लेकिन इसके बाद भी हर तरफ वेस्ट इंडीज टीम की काफी तारीफ की का रही है।
दोस्तो इस सीरीज में जिस तरह की काबिलियत और जज्बा वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ने दिखाया है। वो काबिले तारीफ है। बता दे, की वेस्ट इंडीज टीम के 3 खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। और फिर कुछ दिनो बाद 5 और सदस्य पॉजिटिव पाए गए।
जिसके बाद वेस्ट इंडीज को गुरुवार को तीसरे टी20 मैच के दौरान अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बिना ही मैदान में आना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान का मजबूती से सामना किया और आखिर तक डटी रही। और इसी कारण से कप्तान निकोलस पूरन को अपने खिलाड़ियों पर इतना गर्व है।
और वही टी20 के आखरी मुकाबले में वेस्ट इंडीज के हारने के बाद पूरन ने बताया, की ज्यादातर लड़के पूरी रात भर नही सो पाए। और मुझे अपनी टीम पर बहुत नाज है।
मैं आज इनके खेल के प्रति इनकी ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने के लिए बेहद खुश हूं। हमने पूरा दिन यही सोचा की हम ये खेल खेले या नही। हमने जो भी खिलाड़ी खेले उनके साथ शानदार प्रदर्शन किया।
बता दे, की तीसरे टी20 से पहले वेस्ट इंडीज के जो 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले है। उनमें से एक सहायक कोच रॉडी एस्टविक और चिकित्सक डॉ अक्षय मानसिंह के साथ शाई होप, अकील हुसैन और जस्टिन ग्रेव्स के नाम शामिल है।