दोस्तो जैसा की आपको पता है, की आईपीएल के अगले सीजन के लिए दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल होने जा रही है। और इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालाकि इस बीच पुरानी 8 टीमों ने अपनी मेगा ऑक्शन को नीलामी से पहले अपने द्वारा कुछ खिलाड़ी रिटेन कर लिया है। और अब लखनऊ और अहमदाबाद अपनी टीमों के लिए काप्तानो की तलाश में लगी हुई है।
और टीम बनाने के लिए मेगा इक पहले टीमें इन खिलाड़ियों को चुन सकती नई। दोस्तो खबरों के मुताबिक मेगा ऑक्शन जनवरी 2022 की शुरुवात में देखने को मिल सकता है। और इस नीलामी में काफी रोमांच देखने को भी मिलेगा। क्योंकि आईपीएल की हर टीम नए सिरे से शुरुवात करने की योजना बना रही है।
और हाल ही में टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी है, जिन्हे टीमों में भविष्य को देखते हुए रिलीज कर दिया है। और इन नामों में एक नाम सुरेश रैना का भी है। जिन्हे सीएसके द्वारा रीलीज किया गया है।
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के रूप में भी जाना जाता है। रैना लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों में से एक हैं। उन्होंने व्यक्तिगत समस्याओं के कारण 2020 सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। 2021 संस्करण में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद सीएसके के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था और इसलिए उन्हें रिटेन नहीं लिया गया। दोस्तो उनके क्रिकेट के अनुभव के अंदाज से नई टीमें उनसे काफी प्रभावित हुई है।
और इसलिए वह उन्हे अपने साथ शामिल करने का मन बना रही है। और इसके चलते उन्हे कप्तान भी घोषित किया जा सकता है। हालाकि दोस्तो सुरेश रैना का अनुभव और आईपीएल में उनका रिकॉर्ड देखे तो ये साफ है। उनके ऊपर आईपीएल की मेगा ऑक्शन में कई टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती है। बता दे, की सुरेश रैना यूपी के रहने वाले है। और इसलिए हो सकता है, की आईपीएल के अगले सीजन में वह लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए।
हालाकि सुरेश का अहमदाबाद टीम से भी पुराना रिश्ता रह चुका है। जो की पहले गुजरात लाइंस की कप्तानी भी कर चुके है। और ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है। की सुरेश रैना हमे आईपीएल के अगले सीजन में इन्ही दोनो टीमों में से किसी एक में खेलते हुए नजर आए। खैर दोस्तो ये तो हमे बाद में पता चल ही जाएगा। की आखिर सुरेश रैना किस टीम की तरफ से आईपीएल में अपना कदम रखेंगे।