दोस्तों जैसा की आप जानते है, की आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीमों के प्रति तैयारिया जोरो सोरों से को जा रही है। और सभी टीमें अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बाद अब मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने की तैयारियो में लग चुकी है। हालाकि इस बीच आईपीएल में ऐसी बहुत सी टीमें है, को इस समय अपनी टीम के लिए कप्तान ढूंढ रही है।
और इनमे से एक टीम पंजाब किंग्स की टीम है। जो मेगा ऑक्शन के जरिए एक ऐसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी। तो ना सिर्फ बतौर खिलाड़ी बल्कि कप्तानी के रूप में पक्का दावेदार है। बता दे, की पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा है। और पंजाब किंग्स ने भी अपने द्वारा कुछ खिलाड़ी रिटेन कर दिए है।
लेकिन पंजाब किंग्स की टीम को केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी को न चाहते हुए, भी रिलीज करना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है। की केएल राहुल की बातचीत आईपीएल की नई टीम लखनऊ से हो गई है। और वह आगे चलकर लखनऊ के कप्तान के रूप में हमे देखने को मिल सकते है। और इसके चलते पंजाब ने अर्शदीप सिंह और मयंक अग्रवाल को रिटेन किया है।
हालाकि अभी भी पंजाब किंग्स टीम को केएल राहुल को रिलीज करने के बाद टीम के लिए एक शानदार कप्तान की जरूरत है। और अब पंजाब किंग्स की टीम ऐसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए इच्छुक है। जो टीम को अपनी कप्तानी से संभाल सके। और ऐसा एक नाम सामने आ रहा है, जो पंजाब किंग्स की टीम के लिए बतौर कप्तान बिल्कुल फिट बैठता है।
और इस खिलाड़ी का नाम डेविड वार्नर है। और खबरों के मुताबिक ऐसा माना का रहा है, की पंजाब किंग्स अब डेविड वार्नर को अपनी टीम में शामिल करने का मन बना रही है। पंजाब के आलवा भी कई टीमों की निगाहें डेविड वार्नर पर टिकी हुई है। वार्नर एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ अच्छे रणनीतिकार बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक है।
एक खिलाड़ी में इससे ज्यादा डिमांड नहीं की जा सकती है। डेविड वार्नर आईपीएल के 150 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 5,400 रन से ज्यादा बना चुके है। क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ उनकी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके साथ बेहद खराब बरताव किया। 8 साल से जुड़े रहने के बावजूद डेविड ने टीम के लिए हमेशा 500 रनो का आंकड़ा पार किया है।
और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2016 में अपनी पहली इकलौती आईपीएल ट्रॉफी तक पहुंचाया था। हालाकि इस बीच डेविड वार्नर का इस साल का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। लेकिन अगर डेविड वार्नर के अब तक के आईपीएल रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो डेविड टीम में शामिल होकर एक परफेक्ट कप्तानी निभा सकते है।
और अपने बलबूते पर टीम को बहुत अच्छी तरह से संभाल सकते है। खैर दोस्तो अब हमे देखना ये है, की डेविड वार्नर को पंजाब किंग्स की टीम शामिल करने में सफल होती है या नही।