वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर हैं और कल सोमवार से इस सीरीज की शुरुआत होगी जिसमें 3 टी ट्वेंटी मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज कराची में खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज की टीम को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की गई है और पाकिस्तान के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. सितंबर महीने में न्यूजीलैंड ने तो अक्तूबर महीने में इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज पाकिस्तान के दौरे पर आयी हैं.
अब ये सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा हैं जिससे इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा हैं. वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी रोस्टन चेस, कायले मायर्स और शेल्डन कॉट्रैल को कोरोना हुआ है.
इन 3 खिलाड़ियों को कोरोना होने के बाद इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है. इन 3 खिलाड़ियों को कोरोना होने के बाद वेस्टइंडीज के दूसरे सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें सभी खिलाड़ी नेगेटिव हुए हैं, लेकिन इन 3 खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद ये सीरीज के लिए चिंता का विषय बढ़ गया हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि,” सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन कर दिया है और ये सभी खिलाड़ी वैक्सिन ले चुके हैं, लेकिन फिश्र भी उनको कोरोना हुआ हैं. हमें उम्मीद हैं की सभी खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे और ये सीरीज होगी.”
कोरोना की वजह से हमने काफी सारी सीरीज रद्द होती हुई देखी हैं और कोरोना के चलते काफी खिलाड़ी क्रिकेट से दूर भी रहें हैं. बायो बबल की वजह से काफी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता आया हैं और उपर से अगर टीम में किसी को कोरोना होता है तो खिलाड़ियों को मानसिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सोमवार 13 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत होगी जिसके सभी मैच कराची में खेले जाएंगे और पाकिस्तान में इस सीरीज का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं.