अंपायर को दी जा’न से मारने की धमकी, अब इस क्रिकेटर पर लग गया आजीवन बैन

दोस्तो आप जानते होगे की क्रिकेट खेल भारत में कितना लोकप्रिय है। क्रिकेट खेल की दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है। दोस्तो वैसे तो क्रिकेट एक जेंटलमैन खेल हैं। लेकिन इसमें बहुत बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है। जो खेल को भावनाओ को पूरी तरह से विपरीत दिशा में मोड़ देती है।

और ऐसी ही एक घटना हमे न्यूजीलैंड क्रिकेट के दौरान देखने को मिली। जब एक खिलाड़ी में अंपायर को ही जान से मारने की धमकी दी। हालाकि अब सब सही है, और इस खिलाड़ी को भी इसके किए की सजा मिल चुकी है। बता दे, की टिमोटी बीयर नाम के इस खिलाड़ी ने अंपायर को जान से मारने की धमकी दी।

और इस चक्कर में अब इस खिलाड़ी के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। हालाकि दोस्तो ये घटना किसी इंटरनेशनल खेल की नहीं है। लेकिन इस मामले के चलते बल्लेबाज को जो सजा सुनाई गई है। वो काफी शानदार है, और इसके जरिए ही खेल की भावना को बनाए रखने का को संदेश है। साफतौर पर नजर आ रहा है।

बता दे, की ये मैच 4 दिसंबर को गिस्बर्न में हुआ था। और मैच के दौरान ही इस खिलाड़ी ने अंपायर के किसी फैसले से नाराज होकर अचार संहिता को धारा नंबर 4 का उलंघन किया। हालाकि इस दौरान आरोपी पर किसी प्रकार का कोई विवाद सामने नही दिखा। इसलिए कोई न्यायिक सुनवाई नहीं की है।

पैनल में खुद ही उसके सामने पेश किए गए सबूतों के आधार पर अपना फैसला जाहिर कर दिया। और खिलाड़ी अधिकतम सजा दे दी गई। और साथ ही उसे क्लब के 8 अंक भी काटे गए है। पोवर्टी बे क्रिकेट एसोसिएशन ने ये भी पाया कि ये खिलाड़ी पहले भी दो बार आचार संहिता के उल्‍लंघन में दोषी करार दिया जा चुका है। हालाकि दोस्तो न्यूजीलैंड क्रिकेट में ये इस तरह का पहला मामला नहीं हैं।

इसी साल सितंबर में ही डुनेडिन के एक खिलाड़ी के ऊपर साढ़े 3 सालो तक का प्रतिबंध लगाया था। दरअसल उसके ऊपर आरोप था, की उसने विपक्षी टीम के दो खिलाड़ीयो से हाथापाई करने की कोशिश की। ओटागो क्रिकेट एसोसिएशन ने तब विलियम जॉन कैंपबेल नाम के इस खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया था।

और उसी समय एसोसिएशन ने ये दावा किया की न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में अब तक के लगाए सारे प्रतिबंधों में से एक ये है।