वीडियो : पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन अली की पत्रकार से हुई बहस, हाथापाई की नौबत रह गयी बस !

दोस्तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज खिलाड़ी हसन अली अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। और अब एक बार फिर से हसन से सभी का ध्यान अपने ऊपर आकर्षित किया है। हालाकि इस बार का हसन का मामला काफी गर्म है। अपने जज्बाती बरताव के चलते अक्सर खबरों आने वाले पाकिस्तानी पेसर खिलाड़ी हसन अली ने एक बार फिर से सुर्खियों को अपने तरफ किया हैं।

और विवादो के बीच घिर गए। और इस हसन की एक पत्रकार के साथ बहसबाजी के चलते हसन चर्चाओ में आ गए हैं। और इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, की लाहौर में रविवार 12 दिसंबर को पाकिस्तान सुपर लीग के सातवे सीजन का ड्राफ्ट आयोजित किया गया। जिसके दौरान ये घटना घटित हुई।

पीएसएएल 2022 के ड्राफ्ट इवेंट के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया गया था। जिसके हसन अली को भी शामिल किया गया। पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले हसन अली अपनी टीम की जर्सी पहने हुए टीम के अधिकारियों के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हुए। इस दौरान हसन अली सवालों के जवाब ही दे रहे थे, की उसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछना चाहा।

लेकिन उसे देखते ही हसन अली बिगड़ते हुए उसके सवाल को सुनने से ही इंकार कर दिया। इस घटना की जो वीडियो वायरल हुई, उसमे हम देख सकते है, की एक पत्रकार हसन से सवाल जवाब कर रहा है। लेकिन सवाल सुनने से पहली ही हसन ने कहा, की अगला सवाल। और पत्रकार की बात करे, तो इनका नाम अनस सईद है।

जो पाकिस्तानी चैनल जीएनएन से जुड़े हुए है। अनस ने एक बार दुबारा सवाल पूछना चाहा लेकिन हसन ने फिर अगला सवाल कहकर उन्हे टाल दिया। और इसी दौरान दोनो के बीच कहा सुनी देखने को मिली। अनस में हसन से कहा, की पहले वे उनका सवाल सुनले। जिस पर हसन अली ने जवाब दिया, की मैं आपको जवाब नही देना चाहता।

आगे उन्होंने बताया, की आप पहले ट्विटर पर बैठकर अच्छी अच्छी बाते लिखे। मैं फिर जवाब दूंगा। आपको किसी के साथ इतना पर्सनल नही होना चाहिए। पीसीबी आपको नही रोक सकती है, लेकिन हम तो रोक सकते हैं क्योंकि हमे अधिकार है। इस दौरान हसन को काफी नाराज़ देखा गया। और इन्होने अनस सईद का सवाल तक नहीं सुना। दोनो के बीच के झगड़े की ये वीडियो ट्विटर पर काफी आग लगा रही है।

अनस में इसे रिट्वीट करते हुए कहा, की पत्रकारों को हर दौर में ऐसे आरोपों का सामना करना पड़ता है। कभी तर्जुमानी और कभी जाती इल्जाम कहकर नजरे बचाने से कुछ नही होता। मैं दुबारा अपनी दमदार वापसी करूंगा। और कुछ दिनो पहले की बात करे, तो करीब एक महीने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच छोड़कर् हसन अली फैंस और मीडिया की नजरो में चढ़ गए थे।

फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन से हसन ने लाजवाब वापसी भी की थी। इस दौरान हसन सोशल मीडिया पर एक बार फिर काफी चर्चित हुए थे। लेकिन अब पत्रकार से बहस के चलते हसन फिर से विवादो से घिर चुके है। बता दे, की हसन का विवादो से कुछ ज्यादा ही गहरा संबंध है। क्योंकि अक्सर हसन को सोशल मीडिया पर विवादो के बीच घिरा हुआ पाया जाता है। खैर दोस्तों हमे देखना ये है, की हसन अली का ये मामला कितने आगे तक जाता है।