वीडियो : राहुल द्रविड़ से लेकर विराट और अश्विन तक, सभी ने पहले ट्रेनिंग सेशन में करी ख़ूब मस्ती

दोस्तो जैसा की आप जानते है, की भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वहां मौजूद हो चुकी है। और भारत के लिए सेंचुरियन में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच की तैयारी के लिए ट्रेनिंग सेशन भी शुरू हो चुका है। जिसमे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल हुए।

और इस दौरान प्रैक्टिस करने के साथ साथ सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मजाक मस्ती करते नजर आए। बता दे, की भारतीय टीम का 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैचों का पहला मैच सेंचुरियन में आयोजित होगा। वहीं बीसीसीआई ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व खेलने वाली टीम का एक वीडियो पोस्ट किया।

जिसमे कोच राहुल और बाकी खिलाड़ियों के साथ फूट वाली खेलते दिख रहे है। बीसीसीआई में ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, की टीम इंडिया में जोहानिसबर्ग में अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान खुद को तरोताजा किया।

दोस्तो इस वीडियो में साफतौर पर देखा का सकता है, की राहुल द्रविड़ से लेकर आर अश्विन तक हर खिलाड़ी मजाक मस्ती करते नजर आ रहे है। जिससे ये साबित होता है, की फिलहाल भारतीय टीम में माहौल काफी शांत और अच्छा है। वही अगर टेस्ट मैच की बात करे, तो भारतीय टीम इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच अपने नाम नही कर पाई।

और ये भारतीय टीम के पास इस सीरीज को अपने नाम करने का अच्छा मौका है। और अगर कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ये खिताब अपने नाम कर लिया तो इसकी शानदार जीत को इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए दर्ज कर लिया जाएगा।

खैर दोस्तो सभी को भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ ये मैच जीतने का इंतजार है। लेकिन हमे देखना ये है, की इस बार भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए किस प्रकार का प्रदर्शन करती है।