रोहित शर्मा के साथ लड़ाई पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ढाई साल हो गए, अब मैं थक चुका हूँ’

दोस्तों जैसा की आप जानते है, की विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनी गई है। तब से विराट से संपर्क करने के लिए सभी लोग काफी कोशिश कर रहे है। बीसीसीआई अध्यक्ष और चयनकर्ताओं ने अपने इस फैसले से विराट को काफी परेशानी हुई है। और सभी लोग ये चाहते है, की विराट खुद सामने आकर इन सारे सवालों के जवाब दे।

और अब विराट ने सामने आकर अपने और रोहित के बीच के सारे विवादो के बारे में खुलकर बातचीत की। और अब इसी दौरान विराट ने ये साफ कर दिया, की उनके और रोहित के बीच कोई परेशानी नहीं है। वे पिछले कुछ सालो से लगातार ये कहते आ रहे है।

और अब थक चुके है। इन दिनो विराट और रोहित के बीच लगातार कहा सुनी की बाते सुनने को मिल रही है। और कई बार इसके बारे में हमे अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स भी देखने को मिली। और जब कुछ ही दिन पहले जब विराट से उनकी वनडे कप्तानी छीनी गई, तब इन खबरों को फिर से ऊपर उठने का मौका मिल गया।

लेकिन अब विराट ने खुद सामने आकर इस बात की पुष्टि कर दी है, की उनके और रोहित के बीच कोई परेशानी नहीं है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में निकलने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये बताया, की मेरे और रोहित के बीच कोई दिक्कत नही है। मैं पिछले ढाई सालो से यही बोलता जा रहा हूं।

और अब मैं यही बोल बोल के थक चुका हूं। मैं जो भी करूंगा या चाहूंगा तो टीम को नीचा दिखाने के लिए बिल्कुल नही होगा। बता दे, की रोहित और विराट के बीच की ये कहा सुनी की खबरे पिछले 2019 के वर्ल्ड कप से सुनने को मिल रही है। और उस समय टीम के चयन और दूसरे कई परेशानियों को लेकर दोनो के बीच विवादो की खबरे सामने आई थी।

और फिलहाल भारतीय टीम में जो माहौल चल रहा है, उसके बारे में भी विराट कोहली ने जवाब दिया, उन्होंने बताया, की बाहर काफी बातें होती हैं जो कि सही नहीं हैं और हमेशा वैसा नहीं होता है जैसी कोई उम्मीद करता है। लेकिन यह समझने की जरूरत है कि एक आदमी वही कर सकता है जो उसके कंट्रोल में रहता है। मैं पूरी तरह फोकस बनाए हूं और मानसिक रूप से तैयार हूं।

वहीं अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के दौरे की बात करे, तो वहां भारत को 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। और इस सीरीज की शुरुवात 26 दिसंबर से की जायेगी। हालाकि इस सीरीज में हमे रोहित शर्मा नजर नही आयेंगे। क्योंकि चोटिल होने की वजह से वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है।