विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद पर, इतनी बड़ी बात कह गए हर्षा भोगले

दोस्तो जैसा की आप जानते है, की इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में तूफान लगातार बढ़ता जा रहा है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा। जब से विराट को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को इसका हकदार बनाया है।

तब से यह तूफान और भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। और अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर जो बयान दिए है। उससे माहौल और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। और इसी दौरान वरिष्ठ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हर्षा भोगले का कहना है की ऐसे मामले दुनिया के सामने नही बल्कि अंदर ही सुलझाने चहिए।

हर्षा ने आगे कहा, की टीम के अंदर के जो भी मामले होते है, उन्हे दुनिया वालो के सामने लाना वरिष्ठ खिलाड़ियों को शोभा नही देता। और ट्विटर के जरिए इसी मामले में हर्षा ने गुरुवार को बताया, की ऐसा कभी नहीं होना चाहिए कि एक आदमी की कही बात से दूसरे व्यक्ति का विरोध किया जाए।

खासकर जब आप भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में से एक हों। इसलिए दो तरफ़ा खुली बातचीत होनी चाहिए जिससे मसले पब्लिक होने की बजाय आंतरिक रूप से ही निपट जाएं। दो लोगों में आमना सामना होगा तो एक को हारना ही पड़ेगा।

और कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, की बोर्ड ये हरगिस नही चाहता था, के विराट टी20 कप्तानी छोड़े। लेकिन जब बुधवार को विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने आए तब उन्होंने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया। और साथ ही उन्होंने ये भी कहा, की मुझे वनडे कप्तानी से हटाने के मात्र डेढ़ घंटे पहले ही बताया गया था।

बता दे, की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 से ही ऐसी खबरे सुनने को मिल रही थी, की रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच के रिश्ते में कुछ अनबन चल रही है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले अचानक से रोहित का चोटिल होना और फिर बाद में ये अफवाह सामने आना की विराट वनडे सीरिज में खेलना नही चाहते।

और इन सभी बातो की वजह से लोग इनके रिश्ते को लेकर और भी गहराई से सोचने लगे। हालाकि विराट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक बताया, की उनके और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक है। और अब इन सारी बातों के चलते हर्षा भोगले सामने आई।

और कहा, की ऐसी चीजों से टीम और टीम के कोच दोनो के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। हर्षा ने अपने ट्वीट में लिखा की ये सब चीजें अच्छी नहीं होतीं। ये राहुल द्रविड़ के लिए भी एक अजीब सिचुएशन होगी और उनकी मैनेजमेंट स्किल्स का भी टेस्ट होगा।

क्योंकि साउथ अफ्रीका में जीतने के लिए वो चाहेंगे कि उनके कप्तान और टीम के बेस्ट बैट्समैन खुश और सकारात्मक हों। बताते चले, की दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है। और ये दौरा 26 दिसंबर से देखने मिलेगा।

जहां पहला टेस्ट 26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट 3 जनवरी और आखरी टेस्ट मैच 11 जनवरी को प्रारंभ होगा। और टेस्ट मैचों के बाद 3 वनडे मैचों के आगाज भी होगा। जिसमे से पहला वनडे मैच 19 जनवरी और दूसरा 21 और तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी को संपन्न होगा।