T20 और ODI के बाद अब टेस्ट के कप्तान भी नही रहेंगे विराट कोहली, इस दिन छीन ली जाएगी कप्तानी !

दोस्तों जैसा की आप जानते है, की साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने ही वाला है, लेकिन उसके पहले चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने मिलकर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने विराट को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित कर दिया है।

और विराट अब हमे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करते नजर आयेगे। बताते चले, की विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। बीसीसीआई का विराट से कप्तानी छीनने पर फिलहाल चर्चाएं ही चल रही है। और इस के चलते अब पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज दिनेश कनेरिया ने एक बड़ा बयान सामने पेश किया है। बता दे, की दिनेश कनेरिया पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर है। उन्होंने विराट का वनडे कप्तानी वापिस लेने के फैसले को बिलकुल गलत करार दिया।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमे उन्होंने कहा, की क्या बीसीसीआई ने विराट के साथ बिल्कुल सही किया? मुझे नही लगता की उन्होने उन्हे वह सम्मान दिया है। उन्होंने वनडे कप्तानी के रूप में भारत को 65 जीत हासिल करवाई है। जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा चौथी सबसे बड़ी जीत है।

सबसे खास बात ये है, की आपने किसी ऐसे व्यक्ति को सूचित क्यों नही किया। जिसका कप्तान के रूप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। क्योंकि आपने रिकॉर्ड के हिसाब से विराट सम्मान के लायक थे। हालाकि उन्होंने भले ही अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नही की। लेकिन जिस तरह से इतने सालो तक उन्होंने टीम को संभाला है, वह काबिले तारीफ है।

वीडियो में दिनेश कनेरिया ने आगे बताया, की पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग थी। वो उन्हे अपने फैसले लेने की पूरी आजादी देते थे। लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ ऐसा नहीं हो सकता है। मैने पहले ही कहा था की राहुल और विराट की जोड़ी कभी नही जम सकती है, और वैसा ही हुआ।

आप देख सकते है, की कोहली से टेस्ट की कप्तानी भी छीन ली जाएगी। रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान आपको देखने मिलेगे। और केएल राहुल भी यह जिम्मेदारी संभाल सकते है। लेकिन मेरा कहना है की इस समय रोहित की दावेदारी ज्यादा मजबूत है।