दोस्तों भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के दौरान अक्सर अपनी टीमों को बदलते है। लेकिन अब तक आईपीएल की कोई भी टीम ना बदलने वाले एक लौटे विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी है। जिन्होंने आईपीएल की एक भी टीम को बदला नहीं है। विराट पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम के साथ खेलते आ रहे है।
बता दे, की आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। और उसके बाद से ही विराट अभी तक लगातार आरसीबी टीम के लिए खेलते आ रहे है। विराट ने साल 2008 में ही राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आरसीबी टीम में प्रवेश किया था। उसके बाद विराट को आरसीबी का कप्तान बनाया गया। हालाकि अब उन्होंने ये जाहिर कर दिया है, की अब वह आरसीबी की कप्तानी नही करेगे।
जिसके चलते अब आरसीबी को आईपीएल के अगले सीजन के लिए नया कप्तान ढूंढना होगा। आईपीएल में आरसीबी टीम ने इस बार अपने 3 खिलाडियों को रिटेन किया है। जिसमे विराट का नाम सबसे पहले नंबर शामिल किया है।
लेकिन आपको ये पता नही होगा, की अगर विराट चाहते तो वह दिल्ली टीम के लिए भी खेल सकते थे। लेकिन उस समय दिल्ली कैपिटल नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स था। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने ड्रॉफ्ट में विराट कोहली को चुनने का मौका खो दिया और कोहली उनके हाथ से निकल गए।
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली की टीम ने विराट कोहली को नहीं चुना। इसका खुलासा अब दिल्ली डेयरडेविल्स के सीओओ ने अब जाकर किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीओओ अमृत माथुर ने 22 वार्न पॉडकास्ट के बातचीत के दौरान खुलासा किया की जब आईपीएल के पहले सीजन को खेले जाने की तैयारी की जा रही थी।
उसके ठीक पहले विराट ने अंडर 19 का वर्ल्ड कप जीता था। अंडर 19 के खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए ड्रॉफ्ट के माध्यम से चुना जाना था। बाकी सभी खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन हुआ था। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास मौका था कि वे विराट कोहली को ड्रॉफ्ट से अपनी टीम में शामिल कर सकती थी,
लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि आयोजकों को लगा कि अंडर 19 के खिलाड़ी अभी काफी छोटे हैं और उन्हें ऑक्शन में रखना खतरनाक हो सकता है, उनके पास अचानक से इतना पैसा आ जाएगा, इससे वे बिगड़ भी सकते हैं। हालाकि इस बीच दिल्ली के पास मौका था, की वे विराट कोहली को ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल कर ले।
लेकिन उन्होंने ऐसा न करते हुए, विराट को जाने दिया। विराट की जगह टीम ने प्रदीप को अपने साथ शामिल कर लिया। और इसी के साथ ये फैसला दिल्ली का लिया गया सबसे खराब फैसला साबित हुआ। इस दौरान माथुर ने कहा था, की हमे अपनी टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जरूरत है। इसलिए प्रदीप संगवार को टीम में शमिल किया था।
उन्होंने ये भी बताया, की कौन जानता था, की आगे जाकर विराट इतने बड़े स्टार खिलाड़ी बन जायेगे। भारत के कप्तान बनेंगे और पूरी दुनिया पर इस तरह से छा जाएंगे। यानी विराट कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खेलने के काफी करीब थे, लेकिन टीम ने उन्हें जाने दिया। इसके बाद विराट कोहली आरसीबी में चले गए और आज तक उसी टीम से खेल रहे हैं।
हालांकि मजेदार बात ये भी है कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर लिया, लेकिन टीम एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई। हालाकि इस मामले में विराट की टीम आरसीबी भी खिताब से दूर है। लेकिन हमे देखना ये है, की दिल्ली कैपिटल की टीम ये खिताब अपने नाम करती है, या पहले आरसीबी टीम ये खिताब अपने नाम करेगी।