कप्‍तानी छिनने पर विराट ने खोली गांगुली की पोल, कहा- ‘मुझे अंधेरे में रखा और सिर्फ डेढ़ घंटे पहले बताया गया’

दोस्तों जैसा की आपको पता है, की दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम को 16 दिसंबर को रवाना होना है। और इस समय विराट के वनडे कप्तानी जाने के बाद भारतीय टीम के बारे में तरह की तरह खबरे सामने निकल कर आ रही है। और अब इन खबरों के बारे में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले खुद सामने आकर बड़े बड़े सवालों के जवाब दिए।

विराट ने साफ कर दिया की कप्तानी छोड़ने के पहले और बाद में उनसे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं किया गया। और विराट में यह भी साफ किया की 26 दिसंबर से जो वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने का रहा है। उसमे विराट खेलते हुए जरूर दिखेंगे। हालाकि रोहित शर्मा ने अपनी चोट के चलते इस सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया है।

वहीं दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा था, की विराट कोहली वनडे सीरीज में नही आ सकते। लेकिन अब उन्होंने खुद से जुड़े हुए हर सवाल के जवाब दे दिए है। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट से पूछा की क्या आप वनडे सीरीज में खेलेंगे। तो विराट ने कहा, की आपको मुझसे ये सवाल नही पूछना चाहिए। और रही बात मेरी की मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं।

मैने अपनी उपलब्धता के बारे में कोई बात नही की। लोगो ने सूत्रो के मुताबिक अलग अलग खबरे दी। आपको ये सारे सवाल उनसे पूछना चाहिए जो इस बारे में कुछ भी बोल रहे है। और फिर विराट से पूछा गया की वनडे कप्तानी को लेकर उनसे पूछताछ हुई या नही, तो विराट ने बताया, की टेस्ट चयन के डेढ़ घंटे पहले ही मुझे संपर्क किया गया। मुख्य चयनकर्ताओं ने मेरे साथ बातचीत की।

कॉल बंद होने से पहले मुझे बताया गया की मैं अब एकदिवसीय कप्तान नही बनूंगा। इसके बाद मुझसे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हुआ। रोहित शर्मा और उनके बीच के विवादो को लेकर भी उनसे पूछा गया, तब उन्होंने बताया, की मैं अपने और रोहित के बीच विवादो को लेकर पिछले दो सालो से बोलता आ रहा हूं। लेकिन अब मैं थक चुका हूं।

उन्होंने कहा, की मैं टीम के प्रति शुरुवात से ही अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति निभाते आ रहा हूं। विराट ने ये भी साफ किया की मैने आज तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नही जीती। ऐसे में बोर्ड के इस फैसले के पीछे क्या मकसद है, मैं इसे जानता हूं।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, की मेरा कोई भी एक्शन या कम्युनिकेशन भारतीय टीम के लिए खराब साबित नही होगा। विराट ने साफ किया कि टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी, लेकिन यहां केएल राहुल और मंयक अग्रवाल को आगे आना होगा और उनकी जगह लेनी होगी।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर साफ किया कि, वो मानसिक तौर पर पूरी तरह तैयार हैं और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। विराट ने आगे बताया कि, मैंने हमेशा गर्व महसूस किया है और टीम इंडिया के लिए अच्छा किया है।

जब मैंने टी20 की कप्तानी छोड़ी तो मैंने अपने फैसले के बारे में पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उन्होंने बिना किसी झिझक के मेरा फैसला मान लिया और मुझे रुकने तक के लिए नहीं कहा। मैं अपने कम्युनिकेशन के बारे में हमेशा स्पष्ट था। टीम में एक बल्लेबाज के रूप में भी विराट ने बताया की वो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को अपनी तरफ से पूरा सपोर्ट देना चाहेंगे।

उन्होंने बताया, की मेरी कोशिश हमेशा से यही थी, की मैं टीम को सही दिशा की ओर लेकर जाऊं। और इस चीज को लेकर मेरा माइंडसेट कभी नही बदल सकता। रोहित के शानदार कप्तान है, और राहुल भाई भी एक बैलेंस कोच हैं।

और आई में दोनो को मेरी तरफ से पूरा साथ देने के लिए मैं तैयार हूं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए बताया, की दक्षिण अफ्रीका वास्तव में हमारी शुरुवात थी।

यह विश्वास करते हुए की हम विदेशों में भी जीत सकते है। हमने इसे इंग्लैंड से आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में भी जीता। हालाकि दक्षिण अफ्रीका की चुनौती थोड़ी अलग है।

लेकिन हम पूरे अनुभव और विश्वास के साथ इस मामले में स्थित है। हम कुछ खास करेगे। और टीम के लिए हम जो परिणाम चाहते है, वो हम हासिल भी करेगे। और इसी बीच कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रविंद्र जडेजा को लेकर कहा, की हम सभी रविंद्र की काबिलियत से वाकिफ है।

इन्हे हम काफी याद भी करेगे। लेकिन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बेंच स्ट्रेंथ है। बता दे, की पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम सेंचुरियन में खेला जाएगा। वही अगले साल 3 से 7 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वैंड्रार्स स्टेडियम में होगा।

और अंतिम टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंडस में संपन्न किया जाएगा। और टेस्ट मैच के बाद भारत एकदिवसीय सीरीज को भी अंजाम देगा। और वही टी20 सीरीज को कुछ समय आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।