दोस्ती विराट कोहली और एमएस धोनी क्रिकेट दुनिया के दो ऐसे नाम है। जो क्रिकेट में सबसे ज्यादा मशहूर है। और दोनो सबसे सफल कप्तानों में से भी है। मैदान के अंदर हो या बाहर दोनो के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी देखी गई है। और दोनो ही खिलाड़ी एक दूसरे की तारीफ करते भी कई बार देखे जा चुके है। और इन्ही तारीफो में शामिल एक ट्वीट है, जिसने इतिहास कायम कर दिया।
दोस्तो कोहली ने धोनी के लिए एक ट्वीट किया था, जो बेशक धोनी की तारीफ के लिए था, उस ट्वीट को साल 2021 में इंडियन स्पोर्ट्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया है। ये बात आईपीएल के पिछले सीजन की है, जब दिल्ली और सीएसके का मैच हो रहा था। जब धोनी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आखरी के कुछ ही ओवरों में सीएसके को शानदार जीत दिलाई थी।
और उनका यही प्रदर्शन देख कर दुनिया भर के लोग उनसे काफी प्रभावित हुए थे। और धोनी के इन फैंस में भारतीय टीम के कप्तान कोहली भी शामिल थे। धोनी की ये लाजवाब बल्लेबाजी देखकर कोहली ने ट्वीट कर उन्हे किंग का खिताब दे दिया। और देखते ही देखते कोहली का ये ट्वीट इस साल का सबसे ज्यादा पसंद, रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया।
बता दें कि ट्विटर ने 1 जनवरी से 15 नवंबर 2021 के बीच हुए टोटल रीट्वीट्स और लाइक्स के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। साल 2021 में भारत में सबसे ज्यादा ट्वीट हुए स्पोर्टिंग इवेंट की बात करें तो इसमें टोक्यो 2021 टॉप पर रहा।
इसके बाद IPL2021 और T20 वर्ल्ड कप का नंबर आया। लिस्ट के टॉप फाइव में पैरालंपिक्स और यूरो 2020 भी शामिल रहे। अगर हम इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहे खिलाड़ियों की बात करे, तो वो कोहली ही थे।
और फिर एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। और वहीं दूसरी तरफ ओलंपिक्स को बात करे, तो पीवी सिंधू इस नंबर पर टॉप पर रही। रियो ओलंपिक्स की सिल्वर मेडल वाली पीवी सिंधू ने इस बार ब्रांज मेडल अपने नाम किया है।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नीरज चौपड़ा का नाम है। जिन्होंने टोक्यो 2021 ओलंपिक में गोल्डन मेडल अपने नाम किया।
और jइनके बाद अगला नाम ओलंपिक्स के ब्राँज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया का नाम आता है। और वही टॉप 5 के दो अंतिम नाम बॉक्सर लावलीना बोर्गोहाइन और सेखोम मीराबाई का नाम शामिल है। वही अगर ट्विटर की सबसे चर्चित टीमों की बात करे, तो आईपीएल टीम सीएसके ने अपना नाम शामिल किया।
आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली सीएसके इस बार ट्विटर पर सबसे चर्चित टीम मानी गई। क्योंकि उन्होंने आईपीएल के अपने इस सीजन में चौथा खिताब अपने नाम कर लिया है। और इसके बाद आरसीबी, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर की टीमों के नाम शामिल है।