दोस्तो जैसा की आप जानते है, की विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। और अब बीसीसीआई ने उन्हे वनडे कप्तानी से भी बाहर कर दिया है। ऐसे में अब विराट मात्र टेस्ट टीम के कप्तान ही है। हालाकि विराट को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई को पूरी दुनिया की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
विराट के रिकॉर्ड की बात करे, तो इनका कप्तानी रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। हालाकि इस दौरान विराट आईसीसी की एक भी ट्रॉफी हासिल नही कर पाए। वही अब कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट ने एक बड़ा बयान जाहिर किया है। जब से विराट को कप्तानी से हटाया गया है, उसके बाद से विराट ने पहला बयान जारी किया है,
दरअसल विराट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट उन्होंने 11 नवंबर को शेयर किया है। बता दे, की इस दिन विराट और उनकी पत्नी अनुष्का की शादी को पूरे 4 साल हो चुके है।
इस पोस्ट के कैप्शन में विराट ने लिखा, की मेरे मजाक और मेरे आलस को संभालने के 4 साल, मुझे स्वीकार करने के 4 साल, मुझे हर रोज प्यार करने के 4 साल, चाहे मैं कितना भी परेशान हो जाऊं, भगवान के आशीर्वाद के 4 साल, सबसे ईमानदार प्यार करनी वाली बहादुर महिला से शादी करने के 4 साल, जिसने मुझे हमेशा सही चीजों के लिए प्रेरित किया।
भले ही पिरो दुनिया आपके खिलाफ हो। लेकिन आपसे शादी के 4 साल, तुम मुझे हर तरह से पूरा करती हो। जो कुछ भी मेरे पास है, उससे मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूंगा, और भी बहुत कुछ। अपनी सालगिरह के खास मौके पर अनुष्का ने भी एक पोस्ट की। इस पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, कोई रास्ता आसान नहीं है। घर का कोई शॉर्टकट नहीं हैं। आपके पसंदीदा गीत और शब्द, जिसके साथ आप हमेशा जीते हैं।
ये शब्द रिश्तों के लिए सही हैं। धारणाओं से भरी इस दुनिया में आप जैसे व्यक्ति के लिए ऐसा करने के लिए साहस चाहिए। मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद और जब आपको सुनने की जरूरत हुई तो दिमाग खुला रखने के लिए धन्यवाद। अनुष्का में आगे कहा, के समान व्यक्तियों वालो की शादी तभी होती है। जब दोनो सुरक्षित हो।
आप सबसे सुरक्षित व्यक्ति है। जिसे मैं जानती हूं। जैसा की मैंने पहले कहा, भाग्यशाली वे है, जो वास्तव मैं आपको ठीक से जानते है। इस पर विराट ने जवाब दिया, की तुम मेरी पूरी दुनिया हो। वही अगर बीसीसीआई के फैसले की बात करे, तो बीसीसीआई के इस फैसले से न सिर्फ फैंस बल्कि खुद क्रिकेट के एक्सपर्ट्स भी काफी हैरान है।
विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी इस चीज से काफी नाराज़ दिखे। उनका कहना है, की विराट ने टी20 की कप्तानी अपनी मर्जी से छोड़ी थी। ऐसे में सेलेक्टर्स को उन्हे इसी समय के देना था, के विराट व्हाइट बॉल की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दे। या फिर उन्हे किसी फॉर्मेट से हटाना ही नहीं चाहिए था।