‘विराट और गांगुली के बीच जो खिचड़ी सी पक गई है, उस दिन आख़िर हुआ क्या था’

जैसा की आप सभी जानते है, की जब से विराट को वनडे कप्तानी से हटाया गया है, तब से भारतीय टीम के ऊपर मानो तूफान आ गया हैं। एक के बाद एक मुसीबत सामने आ रही है। कई तरह से सवाल खड़े जो रहे है। और अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट ने सभी के एक एक सवाल के जवान प्रेस कांफ्रेंस में आकर दिए।

विराट ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐसे ऐसे जवान दिए जिसके चलते अब नए सवाल खड़े हो रहे है। विराट ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया की जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला बीसीसीआई को बताया, तो उन्होंने इस फैसले को तुरंत मान लिया। मुझे कभी किसी ने इस फैसले को बदलने के लिए नही कहा।

और दूसरी तरफ विराट के इस बयान से पहले सौरव गांगुली ने कहा था, की वो नही चाहते थे, की विराट टी20 कप्तानी छोड़े। और इस बारे में उन्होंने खुद निजी तौर पर विराट से बातचीत भी की थी। लेकिन विराट हमारी बात नही माने।

और इसी दौरान अब विराट के इस बयान के बाद सौरव गांगुली लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर जोरो से ट्रोल किए जा रहे है। और इसी बात पर अब सौरव गांगुली को कुछ तो प्रतिक्रिया देना पड़ेगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने इस पर रिएक्ट किया है।

इंडिया न्यूज़ पर बातचीत के दौरान रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा, ‘यह एक आश्चर्यजनक बात है। दादा, जो बोर्ड अध्यक्ष हैं, कह रहे हैं कि उन्होंने कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था और विराट कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। तो ‘खिचड़ी सी पाक गई है’ कि आखिर हुआ क्या था। रितेंदर सोढ़ी ने आगे बताया, की मैने जितना क्रिकेट दादा के साथ खेला है

। वह बहुत ही ईमानदार है। और वह एक चैंपियन है। इसलिए अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो उन्होंने कहा होगा। हालाकि जो बाते सामने आ रही है। ये तो हमे विराट हो बता सकते है। क्योंकि उन्हें सारे जानकारी है। और वो इन बातो के बारे में सारा कुछ अच्छे से जानते है।