दोस्तो जैसा की आप जानते है, 16 दिसंबर को भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होना है। लेकिन इसके ठीक पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बहुत से सवालों के जवाब दिए, विराट ने उन सारे सवालों के जवाब दे डाले, जो उनकी वनडे कप्तानी हटाए जाने के बाद से उठ रहे है।
विराट ने वनडे कप्तानी जाने के बाद सेलेक्टर्स, रोहित शर्मा के साथ विवाद और बोर्ड को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए। और इसी बीच विराट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, साफ किया की वे वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। और इस दौरान विराट ने खुलकर सारी बाते बताई, और कहा, की सेलेक्टर्स के बैठक में उनसे मात्र डेढ़ घंटे पहले ही संपर्क किया गया था। और इसी के चलते अब हम आपको ऐसी 10 बातो के बारे में बताएंगे, जो विराट से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछी गई।
- कप्तानी छिनने पर
कप्तानी वापिस लेने के बाद विराट ने इस सवाल का जवाब दिया, की स्लेक्टर्स के बैठक के मात्र डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। और फोन रखने के ठीक पहले ही मुझे बताया गया, की सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया है, की मैं अब वनडे कप्तान नही बनूंगा और मैने कहा, ठीक है।
- वनडे सीरीज न खेलने का झूठ
इस सवाल पर विराट ने बताया, की मैं वनडे सीरीज खेलने के लिए मौजूद हूं। मैने बीसीसीआई से किसी प्रकार की छुट्टी की मांग नही की। इस बारे में सारी बाते झूठी है।
- कप्तानी जाने की वजह
इस बारे में विराट ने कहा, की मुझे वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले के पीछे एकमात्र कारण आईसीसी टूर्नामेंट की एक ट्रॉफी न जीतना हो सकता है। बाकी इसके बारे में मैं आपको बता चुका हूं।
- मुझे कोई नहीं रोक सकता
इसका जवाब देते हुए, विराट ने कहा, की भारत के लिए खेलने से प्रेरित होने के लिए मुझे कोई चीज नहीं रोक सकती। बाहर बहुत सी चीजे हो रही है। जो आदर्श नहीं है। लेकिन हमे किसी भी चीज को सही ढंग से देखना होता है। और मैं साउथ अफ्रीका के खेल को लेकर काफी उत्साहित हूं।
- कप्तानी जाने के बाद
इस पर विराट ने कहा, की मैं नही जानता की मेरी बल्लेबाजी पर इस चीज का सकारात्मक असर होगा या नहीं। मैने भारत के लिए बहुत गर्व के साथ हमेशा बतौर कप्तान क्रिकेट खेला है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं , की बतौर खिलाड़ी मेरे नजरिए में कभी कोई कमी नही दिखेगी। और मैं अपनी पूरी क्षमताओं के साथ पहले भी ऐसा कर चुका हूं।
- 2023 वनडे वर्ल्ड कप
इस बारे में विराट ने बताया, की मैने बीसीसीआई को अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया था, और उस समय मेरे इस फैसले को अच्छी तरह लिया गया था। मुझसे ये कभी नही कहा, की मुझे कप्तानी नही छोड़नी चाहिए। बीसीसीआई इसे प्रगतिशील विचार के रूप में ले रही थी। मैने उन्हे विकल्प दिया था, की अगर मुझे वनडे कप्तान के तौर पर नहीं देखना चाहते है, तो मैं कप्तानी छोड़ दूंगा।
- रोहित से मनमुटाव
इस बात पर विराट ने जवाब दिया, की मैं पहले भी बहुत बार बता चुका हूं। की हमारे बीच किसी प्रकार के कोई परेशानियां नही है। और हर बार इस मुद्दे पर सफाई देते देते अब मैं थक चुका हूं। मेरा कोई भी काम भारतीय क्रिकेट को नीचा दिखाने वाला नही होगा।
- रोहित सक्षम कप्तान
इस पर विराट ने कहा, की मैं जिस भी तरह से मदद कर सकता हूं। मैं जरूर करूंगा। रोहित एक शानदार कप्तान और सशक्त भी है। और राहुल भाई एक बेहतरीन मैन मैनेजर है। और इन दोनो की मदद के लिए मैं हर तरीके से तैयार हूं।
- टेस्ट में रोहित की कमी
इस बारे में बात करते हुए विराट ने बताया, की टेस्ट सीरीज में बेशक उनकी कमी महसूस होगी। उन्होंने खुद को इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन में अच्छी तरह से साबित किया। और ओपनिंग पार्टनरशिप से भी बहुत मदद की। लेकिन रोहित के बाद ये केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के लिए भी बहुत अच्छा मौका है। जो पिछले प्रदर्शन को आगे तक लेकर जाना चाहेगे।
- साउथ अफ्रीका दौरे पर
साउथ अफ्रीका में ही सबसे पहले टीम को ये भरोसा हुआ की हम विदेशी में भी जीतेगे। हम साउथ अफ्रीका में जीत सकते थे, लेकिन कुछ हालातो के चलते हमने थोड़ी देर कर दी।