वनडे से बाहर होने पर रोहित शर्मा की जगह, ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

दोस्तों जैसा की आप जानते है, भारतीय टीम को 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है। लेकिन मुंबई में होने वाले ट्रेनिंग सेशन के दौरान टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से रोहित इस सीरीज से बाहर हो गए है।

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा जल्द ही फिट होकर नही आयेगे। तो एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे वनडे कप्तानी सोपी का सकती है। दोस्तो भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका के लिए 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने का रही है। लेकिन दौरा शुरू होने के पहले ही भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक भारी नुकसान हुआ है।

बता दे, की टीम के दिग्गज बल्लेबाज खिलाड़ी रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। और अब उनका वनडे सीरीज से बाहर होने का खतरा भी सामने नजर आ रहा है। और अगर वनडे सीरीज शुरू होने तक रोहित पूरी तरह खुद को फिट नहीं कर पाए।

तो ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी। जो की टीम मैनेजमेंट के लिए मैं चुनौतियां खड़ी कर सकती है। और इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है, की अगर रोहित ठीक नही हुए, तो टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी के कंधो पर डाली जाएगी।

अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अपनी चोट से बाहर नहीं आए, तो टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को वनडे कप्तानी के लिए चुनेगा। बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है, की उन्हे एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो बखूबी कप्तानी निभाए।

और रोहित शर्मा के ना होते हुए उनकी कमी महसूस न होने दे। और इस जगह के लिए केएल राहुल सबसे सही खिलाड़ी है। जिनके पास आईपीएल जैसी बड़ी टीमों की कप्तानी करने का मजबूत अनुभव है। बता दे, की केएल राहुल टी20 के उपकप्तान है, और साथ वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते है, इसलिए रोहित की रणनीति को बखूबी जानते है।

इसलिए ऐसा माना जा रहा है, की रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वनडे सीरीज की कप्तानी करते नजर आ सकते है। बताते चले, की फिलहाल रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बेहद परेशान है।

दरअसल मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के चलते उन्हें चोट लगी थी। नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली पर लगी। और रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्रो डाउन के समय एक बॉल सीधे रोहित के ग्लब्स में लगी।

जिसके बाद रोहित को काफी दर्द में भी देखा गया। वही बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए रोहित की प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया है।

और रोहित के ना रहने पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी हमे ओपनिंग करती हुई नजर आएगी। जो की मौजूदा समय काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है।