धोनी, दिनेश कार्तिक या रिद्धिमान साहा कौन है बेस्ट विकेटकीपर? रविचंद्रन अश्विन ने दिया जवाब

दोस्तो वैसे तो भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है। जो अपने प्रदर्शन से टीम के लिए बड़े बड़े रिकॉर्ड कायम कर चुके है। और उनमें से एक खिलाड़ी आर अश्विन भी है। जिन्होंने अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे विकेट लिए और नंबर 3 पर अपना स्थान ग्रहण किया।

बता दे, की आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हरभजन जैसे दिग्गज खिलाड़ी के 417 विकेटों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दे, की जब एमएस धोनी भारतीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर थे उस समय आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

और फिर धोनी ने जब टेस्ट क्रिकेट से दूरियां बनाई। तब रिद्धिमान साहा को उनका उत्तराधिकार माना। हालाकि फिलहाल रिषभ पंत जिस हिसाब से इस समय भारतीय टीम में रहकर अपना प्रदर्शन कर रहे है। चयनकर्ताओं की भी पहली पसंद रिषभ पंत ही थे।

बता दे, की अश्विन इन तीनो के साथ मैच खेल चुके है। साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ भी मैच खेला है। जिन्होंने भारत की तरफ से कुछ मैचों में विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई है। इसलिए अश्विन, धोनी, दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा के बीच स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ कीपर चुनने के लिए सही व्यक्ति साबित हो सकते है।

और उनके एक फैन ने उनसे उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पूछा। और अश्विन में बिना सोचे समझे धोनी को चुना। अश्विन में जवाब क्रम के हिसाब से दिया, और इस क्रम में उन्होंने धोनी, साहा, और फिर डीके को जगह दी।

और मतलब अश्विक की पहली पसंद धोनी फिर साहा और फिर दिनेश कार्तिक है। अश्विन ने बताया, की मैने दिनेश कार्तिक के साथ तमिलनाडु में बहुत क्रिकेट खेला है। लेकिन अगर इन सब में से मुझे किसी एक को चुनने कहा जाए तो मेरे हिसाब से वास्तव में कुछ ऐसी कठिन परिस्थिति जो लगती तो आसान थी लेकिन ऐसा है नहीं।

उसमे धोनी सबसे कमाल के थे। धोनी ने इन परिस्थितियों में वो किया जो कोई नही कर पाता था। इस तरह से अश्विन में अपने फैन द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया। खैर दोस्तो फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज पूरी करने दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है।