पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम पर हुआ हमला, कोरो’ना ने 5 और खिलाड़ियो को बनाया शिकार

कोरोनावायरस की वजह से खेलों के बड़े बड़े इवेंट पर इसका असर पड़ते हुए हमने देखा हैं और काफी इवेंट कोरोनावायरस की वजह से रद्द तक हुए हैं, लेकिन बायो बबल की वजह से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखकर खेलों के इवेंट्स खेले जा रहे हैं.


अब क्रिकेट की बात करें तो फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर हैं जहां पर 3 टी ट्वेंटी और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टी ट्वेंटी सीरीज के पहले 2 मैच हो चुके हैं और ये दोनों मैच पाकिस्तान ने जीत लिए हैं.



टी ट्वेंटी सीरीज से पहले जब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंची तब वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों को कोरोना हुआ जिसमें रोस्टन चेस, कायले मायर्स और शेल्डन कॉट्रैल शामिल थे, लेकिन उन खिलाड़ियों को क्वारंटाइन करके ये सीरीज शुरू की गई.



अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाने वाला हैं और आज खेले जाने वाले तीसरे टी ट्वेंटी मैच से पहले एक और बुरी खबर आयी हैं. वेस्टइंडीज के 5 और खिलाड़ियों को कोरोनावायरस हुआ है जिस वजह से इस सीरीज के रद्द होने की संभावना बताई जा रही है.



वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें शाई होप, अकेल हुसैन, जस्टिन ग्रैव्स ये 3 खिलाड़ी शामिल हैं तो असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक और डॉक्टर अकशाई मानसिंह शामिल हैं जिनको कोरोना हुआ है.



अब वेस्टइंडीज के कुल 8 सदस्यों को कोरोना हुआ हैं और इस वजह से सीरीज रद्द होने की संभावना बताई जा रही है. वैसे अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है, लेकिन खबरों के मुताबिक ये सीरीज फिलहाल रद्द की जा सकती हैं.


अब पिछले महीने हमने दक्षिण अफ्रीका और नेदरलैंड के बीच सीरीज को रद्द होते हुए देखा हैं. अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज रद्द होने से पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा नुक़सान उठाना पड़ सकता है.