दोस्तो जैसा की आप जानते है, की इस समय पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज बड़े ही धमाल तरीके से खेले जाने का इंतजार था। लेकिन अब इस एकदिवसीय सीरीज को पूरी तरह से स्थगित कर दिया है।
और इतना ही नहीं, बल्कि दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्माण भी होना था, लेकिन अब इसे भी अगले साल जून तक के लिए रद्द किया जा चुका है। और ये सारे फैसले कोरोना वायरस के चलते किए गए है। क्योंकि खबरों के मुताबिक वेस्ट इंडीज के 5 सदस्य पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित पाए गए है।
और इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने बताया की यह फैसला दोनों टीमों के कल्याण के साथ-साथ एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज में सीमित संसाधनों पर विचार करने के बाद लिया गया है। बता दे, की वेस्ट इंडीज के टीम के खिलाड़ियों का पीसीआर टेस्ट बुधवार को ही किया गया था।
जिसमे 5 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे। और अब कराची में आने वाले खिलाड़ियों को संख्या 9 हो गई है। और इसके चलते तीसरे और अंतिम टी20 मैच के ऊपर भी संकट के बादल छाने लगे है। लेकिन इस मैच को आयोजित करने के चक्कर में वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला लिया गया है। बता दे, की यह सीरीज पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी।
लेकिन अब अगले साल इसका आयोजन होने के चलते वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान में खेलने का बेहतरीन मौका मिलेगा। और इस समय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी किरोन पोलार्ड भी टीम में शामिल नही है। इस टीम में 5 खिलाड़ी कोरोना से ग्रसित थे, और लगातार उनकी संख्या बढ़ती जाती जिसके चलते इस अंतिम प्लेइंग इलेवन में किसी और खिलाड़ी का नाम जोड़ना उचित नहीं समझा।
और इसी कारण से एकदिवसीय टेस्ट सीरीज को अगले साल तक के लिए आगे बढ़ाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने सभी उपाय ढूंढने के बाद हो ये कठोर फैसला लिया। जिसका दुख सभी को है। लेकिन इस फैसले से सभी को कोरोना के चकते काफी फायदा भी होगा।