दोस्तों भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने समय में एक से एक क्रिकेट रिकॉर्ड बनाए है। और उनका 1 ओवर में 6 छक्कों वाले मैच को तो कोई कभी भूल ही नही सकता है। हालाकि अब युवी ने मैच से संयास ले लिया है। लेकिन दोस्तो हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक युवी एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते है।
बता दे, की 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले युवराज सिंह के साथ ऑस्ट्रेलिया के मलग्रेव क्लब की बातचीत की खबरे भी सामने आई है। और की के अलावा एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच में खेलते दिखाई दे सकते है। बता दे, की युवी के साथ दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल भी इस मैच में खेलते दिख सकते है।
अपने इंटरनेशनल कैरियर में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले युवी ऑस्ट्रेलिया क्लब क्रिकेट खेल सकते है। मेलबर्न में एक क्रिकेट क्लब का दावा किया है, की वे इस गर्मी में उपनगरीय टी20 मैचों में इंटरनेशनल स्टार्स क्रिस गेल और युवराज सिंह के साथ नजर आ सकते है। क्लब में ये दावा भी किया है, की युवी के साथ क्रिकेट के कुछ पूर्व बेहेतरीन खिलाड़ियों ने भी उनकी बातचीत कर ली है।
जिसके लिए ज्यादातर चांसेस में भी सफल हो चुके है। अगर ऐसा संभव हुआ। तो इस खिलाड़ियों के फैंस उन्हे एक बार फिर से दुबारा एक साथ खेलते हुए देख सकते है। हालाकि अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है, की युवराज सिंह किस टीम के साथ खेलते नजर आयेगे।
मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन में खेलने वाले मलग्रेव क्रिकेट ने ये दावा किया है, की वे ब्रायन लारा और एबी डिविलियर्स के अलावा कुछ दूसरे खिलाड़ी के साथ इस बात में बातचीत कर सकते है। बता दे, की दुनिया भर में क्रिकेट के कुछ बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया में फैली कोरोना महामारी के चलते उन्हे मनाया जा रहा है।
और इतना ही नहीं, स्थानीय क्लब खिलाड़ियों के खिलाफ मैचों के लिए होटलों में आइसोलेशन के सुविधा भी दी जाएगी। 2007 टी20 वर्ल्ड कप, और 2011 वनडे वर्ल्ड कप इन दोनो ही टूर्नामेंट में युवराज सिंह भारत के मुख्य विजेता के रूप में सामने आए थे। दोनो ही वर्ल्ड कप में युवी ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन दिखाया था। और उस प्रदर्शन के लिए लोग आज भी उनकी खूब तारीफ करते है।
वहीं साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से युवी ने सन्यास ले लिया था। लेकिन आज भी युवी के नाम पर 6 गेंदों में 6 छक्कों का रिकॉर्ड बना हुआ है। जिसे आज एक कोई तोड़ नहीं पाया। और युवी ने ये कारनामा साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। उस समय युवी के सामने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे।
और इसी दौरान युवी ने 6 गेंदों में 6 छक्कों वाला इतिहास रचा था। और उसी समय से युवी सिक्सर किंग के नाम से भी काफी मशहूर हो गए थे। खैर दोस्तो अब हमे युवराज सिंह का वही पुराना रूप देखने का दुबारा से इंतजार है। की कब युवी एक बार फिर मैदान में हमे खेलते हुए दिखेंगे।